Viral Video: हाथी की मौत देख रो पड़ी हथिनी, भावुक कर देगा यह वायरल वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इस बार एक हथिनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो काफी भावुक करने वाला है. इसमें दिख रहा है कि अपने साथी हाथी की मौत पर हथिनी फफक पड़ी.

By Pritish Sahay | October 16, 2025 4:44 PM

Viral Video: इमोशन, लगाव, प्यार, अपनों की फिक्र… कुदरत ने सिर्फ इंसानों को नहीं दी है. जंगली जानवरों में भी यह गुण है. साथी से बिछड़ने का गम इन्हें भी सताता है. ये भी जुदाई के बाद रोते हैं, अपना शोक जाहिर करते हैं, और कभी-कभी तो शव के पास बैठकर विलाप भी करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक हाथी की मौत पर उसकी साथी हाथिनी विलाप करती नजर आ रही है. यह पल काफी भावुक करने वाला है. मरे हुए हाथी की साथी हथिनी उसे जगाने की तमाम कोशिशें करती है. अपनी सूंड से उसे हिलाकर, उसके शरीर को छूकर उसे जगाने की असफल कोशिश करती नजर आ रही है.

भावुक करने वाला दृश्य

वीडियो में दिख रहा है कि एक हाथी का शरीर जमीन पर पड़ा हुआ है. 25 साल साथ गुजारने वाली उसकी साथी हथिनी को विश्वास भी नहीं हो रहा है कि उसका जीवन साथी उसे हमेशा के लिए छोड़ चुका है. वो उसके शव के सामने बैठकर विलाप कर रही है. उसे बार-बार जगाने की कोशिश कर रही है. लेकिन, मर चुके हाथी पर उसकी भावनाओं का कोई असर नहीं हो रहा है. अपनी सूढ़ को हथिनी अपने साथी पर बार-बार फिरा रही है ताकी वो एक बार फिर जाग जाए… लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी हाथी उठ नहीं रहा. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.

साथ छोड़ने से किया इनकार

इन दोनों की जोड़ी ने जंगल में 25 साल साथ गुजारे हैं. एक साथ 25 बसंत की बहार देखा, बारिश का आनंद लिया, जाड़े की ठिठुरन झेली… अब अचानक साथ छूट जाने पर हथिनी इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. वो अपने साथी की मौत पर शोकाकुल है. उसका साथ छोड़ने को तैयार नहीं है. इस वीडियो को @AmazingSights के आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ घंटों में ही वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी जताई है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

वीडियो काफी भावुक करने वाला है. कई लोगों ने कमेंट में RIP लिखा है. कई लोगों ने दुखद लिखा है. हथिनी का ऐसा विलाप किसी को भी रुला सकता है. वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जानवरों में सबसे ज्यादा भावुक जीव हाथी ही हैं. ये झुंड में परिवार की तरह रहते हैं और एक दूसरे का ख्याल भी रखते हैं. 25 सालों का साथ छूटने का अफसोस हथिनी में साफ दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें-

Viral Video: खेत में सांपों का तांडव! बड़े-बड़े अजगरों ने गाय को जकड़ा, क्या है वायरल वीडियो का रहस्य?

कुंगफू मास्टर की तरह किक चलाता है यह पक्षी, हैरान कर देगा सांपों को मारने का इसका तरीका, वीडियो वायरल

Viral Video: घात लगाकर बैठा था खतरनाक शिकारी, हिरणों का झुंड बन गया निशाना, वीडियो देखकर कांप जाएगा कलेजा