बांग्लादेशी घुसपैठिये ने बताया, कैसे आया भारत और किस तरह बसा लिया घर, देखें Video

Prabhat Khabar Ground Report: दलाल की मदद से पैसे देकर 10 साल पहले भारत आये बांग्लादेशी घुसपैठिये ने बड़ा खुलासा कर दिया है. उसने प्रभात खबर के कैमरे के सामने कुबूल किया कि वह एक दलाल को पैसे देकर भारत आया था. उसने यहां शादी कर ली. अब उसके 5 बच्चे हैं. बांग्लादेशी नागरिक मो रेहान ने जो बातें कहीं, उसे सुनकर उन लोगों को बड़ा झटका लगेगा, जो एसआइआर की प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं. आप भी इस Video में देखें कि रेहान ने क्या-क्या खुलासा किया है.

भारत-बांग्लादेश सीमा पर मो रेहान और उसकी पत्नी. फोटो : प्रशांत तिवारी

Prabhat Khabar Ground Report: पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में वर्ष 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर 24 परगना के हकीमपुर बॉर्डर पर बांग्लादेशियों की भीड़ लग गयी है. जब जल्द से जल्द भारत छोड़कर सीमापार बांग्लादेश चले जाना चाहते हैं. ये वे लोग हैं, जिनके पास भारत की नागरिकता का कोई दस्तावेज नहीं है. ये लोग 10-15 साल से और कई लोग उससे भी ज्यादा दिनों से बंगाल में रह रहे थे.

दलाल की मदद से भारत आये, कर ली शादी

इन्होंने खुद बताया कि दलाल की मदद से वे पश्चिम बंगाल पहुंचे. फिर यहीं पर शादी कर ली. उसके 5 बच्चे हैं. अब जब स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआइआर) हो रहा है और लोगों के पुराने कागजात की जांच की जा रही है, तो अवैध रूप से भारत में रह रहे ये लोग अपने देश भागने लगे हैं.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बांग्लादेशी नागरिक मो रेहान ने बतायी घुसपैठ की सच्चाई

प्रभात खबर की टीम जब बांग्लादेश बॉर्डर पर पहुंची, तो मोहम्मद रेहान से उनकी बात हुई. रेहान ने जो बातें बतायीं, उसके बाद एसआइआर का विरोध कर रहे लोगों की आंख खुल जानी चाहिए. देखें, आनंद सिंह और प्रशांत कुमार तिवारी की वीडियो रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें

4 दिसंबर तक भर लें एनुमरेशन फॉर्म, चूके तो नहीं कर पायेंगे मतदान

बंगाल समेत 9 राज्यों, 3 केंद्रशासित प्रदेशों में युद्धस्तर पर हो रहा वोटर गणना फॉर्म का डिजिटाइजेशन

SIR का खौफ! बंगाल से भाग रहे बांग्लादेशी नागरिक, हर दिन 150-200 लोगों को वापस भेज रहा बीएसएफ

SIR in Bengal : बंगाल में फर्जी मतदाताओं को AI की मदद से ऐसे पकड़ेगा चुनाव आयोग

SIR: ऑनलाइन नाम चेक करने से लेकर VoterID डाउनलोड तक, जानिए आसान तरीका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >