Viral Video : पाकिस्तानी शादी में ‘धुरंधर’ पर धमाकेदार डांस, देखकर आप भी करेंगे तारीफ

Viral Video : धुरंधर के टाइटल ट्रैक पर पाकिस्तान में हुआ वेडिंग डांस वायरल हो गया है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता को सरहद पार भी दिखाया है, जहां लोग गाने और डांस दोनों को खूब पसंद कर रहे हैं. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | December 10, 2025 10:59 AM

Viral Video : बॉलीवुड फिल्म धुरंधर का क्रेज अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा है. सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान की एक शादी में धुरंधर के टाइटल ट्रैक पर शानदार ग्रुप डांस किया जा रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इसमें एक शख्स आगे खड़े होकर डांस लीड करता दिख रहा है, जबकि बाकी लोग काले कपड़ों में उसके साथ एक जैसी स्टेप्स करते हुए नजर आते हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से यूजर का ध्यान खींचा. यूजर्स ने डांसर के आत्मविश्वास और पूरे ग्रुप की शानदार तालमेल की खूब तारीफ की. कई लोगों ने इसे जोश से भरा और अच्छी तरह प्लान किया गया डांस बताया. देखते ही देखते वीडियो पर भारत और पाकिस्तान दोनों जगह के यूजर के रिएक्शन आने लगे.

यह भी पढ़ें : Dhurandhar Box Office Collection Day 5: रणवीर सिंह की फिल्म ने 5वें दिन बनाया इतिहास, अक्षय कुमार की दो फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए कमाए करोड़ों

धुरंधर इस सीजन की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक

5 दिसंबर को रिलीज हुई बॉलीवुड मूवी धुरंधर इस सीजन की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म में एक बड़ा स्टारकास्ट है, जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म की कहानी एक भारतीय जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड और राजनीतिक सिस्टम में घुसपैठ करता है. रणवीर सिंह हमजा का किरदार निभा रहे हैं, जो अंडरकवर एजेंट है. वह रहमान डकैत के गैंग में शामिल होता है, जिसका रोल एक्टर अक्षय खन्ना ने निभाया है.