मुरलीगंज पुलिस ने सुलझायी राहुल हत्याकांड की गुत्थी
Advertisement
प्रेम प्रसंग में की गयी थी राहुल कुमार की हत्या
मुरलीगंज पुलिस ने सुलझायी राहुल हत्याकांड की गुत्थी 28 अप्रैल को हत्या कर मकई के खेत में फेंक दिया था शव मुरलीगंज : अज्ञात व्यक्ति का शव मुरलीगंज पुलिस द्वारा 28 अप्रैल को अहले सुबह नहर के किनारे लगे मक्के खेत के बीच से पुलिस ने बरामद किया था. शव पोस्टमार्टम होने तक अज्ञात घोषित […]
28 अप्रैल को हत्या कर मकई के खेत में फेंक दिया था शव
मुरलीगंज : अज्ञात व्यक्ति का शव मुरलीगंज पुलिस द्वारा 28 अप्रैल को अहले सुबह नहर के किनारे लगे मक्के खेत के बीच से पुलिस ने बरामद किया था. शव पोस्टमार्टम होने तक अज्ञात घोषित किया गया था. परंतु कुछ ही दिनों बाद मृतक की पहचान राहुल कुमार पिता चंदेश्वरी सिंह ग्राम सिकियाह जो भतनी थाना अंतर्गत पड़ता है. मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने पिछले दिनों हत्याकांड के रहस्य को सुलझाने कोशिश कर रहे थे उतने ही उलझते जाते थे. अंततः रविवार को इस रहस्यमय हत्याकांड पर से पर्दा उठाने में कामयाब रहे.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. पिछले दिनों इंटर की परीक्षा के दौरान मधेपुरा में दोनों का प्रेम परवाना चढ़ने लगा था. परसा निवासी राधाकांत यादव पुत्री से राहुल कुमार का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और यह प्रेम रमाकांत यादव को नागवार गुजरा और उन्होंने राहुल कुमार के गांव पहुंचने पर अपने परिवार एवं और कुछ लोगों के साथ मिलकर राहुल कुमार की हत्या कर उसके हाथ पैर रस्सी एवं गले में रस्सी लगाकर मृतक शरीर को नहर के किनारे मक्के के खेत में फेंक दिया था. मुरलीगंज थाना कांड संख्या 121/17 धारा 302,201,34 के अप्राथमिक अभियुक्त राधाकांत यादव पिता कमलेश्वरी यादव वार्ड नंबर एक घर परसा को दिनांक 07.05.2017 रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. हत्या में संलिप्त और अभियुक्त का नाम देने से पुलिस परहेज कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement