रूस के सेंट पीटर्सबर्ग की मेट्रो में एक धमाका हुआ है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कम के कम 11 लोग मारे गए हैं. धमाके में कई लोग घायल हुए हैं. धमाके का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
इंटरफैक्स के मुताबिक ऐंटी टेरर कमिटी का कहना है कि एक अन्य स्टेशन पर भी विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया है. इस बारे में मॉस्को से बीबीसी संवाददाता सेरा रेन्सफ़र्ड ने और जानकारी दी.