वाशिंगटन : अमेरिका की सेना ने कहा कि इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को निशाना बनाकर पिछले साल के अंत में किए गए हवाई हमलों में अनजाने में 11 आम नागरिक मारे गए हैं. इसके साथ ही अमेरिका के आईएस के खिलाफ हमले शुरू करने के बाद से मारे गए निर्दोष आम नागरिकों की कुल संख्या करीब 200 हो गयी है.
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि आम नागरिकों की मौत की आशंका संबंधी चार रिपोर्ट विश्वसनीय पायी गयी. एक हमला सीरिया में रक्का के निकट दिसंबर में हुआ और तीन हमले अक्तूबर एवं दिसंबर में इराक के मोसुल में किए गए थे. सात रिपोर्ट विश्वसनीय नहीं पाई गईं और 10 रिपोर्टों की अभी समीक्षा की जा रही है.
स्वतंत्र निगरानी समूहों एवं कार्यकर्ताओं ने बार बार कहा है कि गठबंधन के हमलों और अन्य हवाई हमलों में सैकड़ों आम नागरिक मारे गए हैं.अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने अगस्त 2014 में इराक में और एक महीने बाद सीरिया में हवाई हमले शुरु किए थे