पाकिस्तान के ख़ैबरपख़्तून ख्वाह प्रांत में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले पांच सालों में अलग अलग इलाक़ों से तकरीबन एक हज़ार लाशें मिली हैं.
अधिकारियों के मुताबिक़ ये सिलसिला रुका नहीं है. और कई ग़ैर सराकरी मानव अधिकार संगठनों के मुताबिक असल संख्या सरकारी आंकड़ों से ज़्यादा है. देखिए क्वेटा से मुहमम्द क़ासिम की रिपोर्ट.