रांची. दिल्ली में 35 हजार रुपये में नाबालिग बालिका को बेचने के आरोप में पहाड़ीटोला निवासी भास्कर और उसकी प्रेमिका को धुर्वा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रेमिका को महिला थाने को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार, बालिका धुर्वा थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. 21 नवंबर 2013 को बालिका घर से स्कूल के लिए निकली थी.
इसके बाद नहीं लौटी. तब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. इसी बीच धुर्वा थानेदार इंद्रमणि चौधरी को सूचना मिली कि बालिका दिल्ली में किसी के घर में काम करती थी, जहां से भाग कर वह दिल्ली के कात्यायनी बालिका सुधार गृह में पहुंच चुकी है.
इसकी सूचना धुर्वा पुलिस ने परिजनों को दी. परिजन शनिवार को दिल्ली पहुंचे और बालिका की पहचान की. बालिका ने परिजनों को बताया कि उसे भास्कर और उसकी प्रेमिका बहला- फुसला कर पहले दिल्ली ले गये, जहां उसे एक व्यक्ति के हाथों 35 हजार में बेच दिया. इधर, धुर्वा पुलिस की टीम जल्द से वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दिल्ली पहुंचेगी और बालिका को मुक्त करा कर वापस रांची लायेगी.