मैदुगुरी (नाइजीरिया) : नाइजीरिया के पूर्वोत्तर में स्थित शहर मैदुगुरी में एक बस अड्डे के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उडा लिया। इस हमले में हमलावर के अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. यह जानकारी एक असैन्य आत्मरक्षा कमांडर ने दी है.
शहर में पिछले चार सप्ताह में यह छठा हमला है. इस्लामी चरमपंथी समूह बोको हराम का जन्म इसी शहर में हुआ था। अधिकतर हमले विफल रहे हैं क्योंकि उनमें हमलावर खुद को ही उडा पाए हैं.
असैन्य संयुक्त कार्य बल के कमांडर हाबूया महमूद ने कहा कि कल रात के हमलावर को मुना गराज बस अड्डे में दाखिल होने से रोक दिया गया लेकिन आत्मघाती विस्फोट में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. दो आत्मघाती हमलावरों ने बीते शुक्रवार भी मुना गराज में खुद को उडा लिया था। इस कारण दो आत्मरक्षकों की मौत हो गई थी.
सात साल से चले आ रही इस्लामी बगावत में कुछ माह की शांति के बाद बोको हराम ने हमले तेज कर दिए हैं. इस बगावत में 20 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 26 लाख लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पडा है.