अंतराष्ट्रीय नेताओं और कैम्पेनरों ने दुनिया की सबसे बड़ी समुद्री सैंक्चुरी बनाने के अंतरराष्ट्रीय समझौते का स्वागत किया है.
कई साल तक चली बातचीत के बाद अंटार्कटिका के रॉस सी को अब एक मरीन प्रोटेक्टेड एरिया घोषित किया जा रहा है.तो कैसा है ये मरीन पार्क.