इस्लामाबाद : चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) में पाकिस्तान ने चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक-एक नागरिक पर दो-दो जवानों को तैनात कर रखा है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर पर काम करने वाले एक चीनी नागरिक की सुरक्षा के लिए दो जवान तैनात किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त प्रोजेक्ट पर मंडरा रहे खतरे के मद्देनजर किये गये हैं.
उल्लेखनीय है कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचाने के लिए कई बार हमले किए जा चुके हैं. अब इस क्षेत्र में काम करने वाले 7,036 चीन के कर्मचारियों की सुरक्षा में पाकिस्तान की ओर से 14,503 जवान तैनात किए गए हैं. सीपीईसी में काम करने वाले ज्यादातार चीनी नागरिक पंजाब प्रांत में काम कर रहे हैं और पंजाब प्रांत में कई जिहादी समूह सक्रिय हैं.
अखबार के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के शाहिद रहमान द्वारा पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में बताया गया कि पंजाब में 6364 जवान चीन के 7036 नागरिकों की सुरक्षा के लिए नियुक्त हैं. बलूचिस्तान में 3134, सिंध में 2654, खैबर पख्तून इलाके में 1912 और इस्लामाबाद में 439 जवान चीन के नागरिकों की सुरक्षा के लिए नियुक्त किए गए हैं.