बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान को अमरीकी शहर लॉस एंजलिस एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है.
उन्होंने ट्वीट कर बताया, "मैं पूरी तरह समझता हूं और जिस तरह की दुनिया है उसमें सुरक्षा का सम्मान करता हूं लेकिन हर बार जब भी अमरीका आता हूं तो इमिग्रेशन विभाग में हिरासत में लिया जाना बहुत ही परेशान करता है."
एक अन्य ट्वीट में शाहरुख़ ने लिखा कि जब हिरासत में लिया गया तो वो पोकेमोन गो खेल रहे थे.
ये पहला मौक़ा नहीं है जब शाहरुख़ खान को अमरीकी एयरपोर्ट में हिरासत में लिया गया है.
2012 में भी उन्हें न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे पर लगभग दो घंटे के लिए हिरासत में रखा गया. उस वक़्त अमरीकी कस्टम और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने इस पर खेद जताया था.
दो घंटे के भीतर शाहरुख़ खान के ट्वीट को डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया.
लॉरेन लेजररोन ने @laserone से लिखा, "@आईएमएसआरके मेरा नाम ख़ान है और मैं आतंकवादी नहीं हूं."
वहीं श्रुति टी ने उन्हें कनाडा आने की दावत दे डाली और @srksuperfanatic से ट्वीट किया, "@आईएमएसआरके, इसीलिए आपको कनाडा आना चाहिए."
वहीं एक्सराकेश नाम के एक यूज़र ने @SaMud4Ever से ट्वीट किया, "@आईएमएसआरके सॉरी एकआरके. आपको हिरासत में लेने की बजाय उन्हें आपका स्वागत करना चाहिए था. आप सिर्फ एक चमकते सितारे नहीं हो, बल्कि भारत का गर्व भी हो."
ट्विटर हैंडल @jbpaoletti से ट्वीट किया गया, "@आईएमएसआरके मैं आपसे बहुत सारे अमरीकी फैन्स की तरफ से माफ़ी मांगती हूं."
वहीं @MohMeh1963 से ट्वीट किया गया, "@आईएमएसआरके मुझे लगता है कि वो आपको कुछ ज़्यादा देर तक देखना चाहते थे."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)