9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकॉक : 24 घंटे में 11 बम धमाके, थाइलैंड के पर्यटन स्थल पर हमले में चार की मौत

थाइलैंड के पर्यटन वाले शहरों में 24 घंटे में 11 सीरियल बम धमाके हुए. इसमें चार लोग मारे गये, 34 विदेशी पर्यटक जख्मी हो गये. बैंकॉक : थाइलैंड के फुकेत समेत मशहूर पर्यटक शहरों में कुछ घंटों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में जहां चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं 34 अन्य घायल हो […]

थाइलैंड के पर्यटन वाले शहरों में 24 घंटे में 11 सीरियल बम धमाके हुए. इसमें चार लोग मारे गये, 34 विदेशी पर्यटक जख्मी हो गये.
बैंकॉक : थाइलैंड के फुकेत समेत मशहूर पर्यटक शहरों में कुछ घंटों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में जहां चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं 34 अन्य घायल हो गये. ये विस्फोट देश में सैन्य समर्थित संविधान स्वीकार करने के एक दिन बाद हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कम से कम 11 बम धमाके हुए. इनमें से अधिकांश दोहरे विस्फोट थे जिनमें से पांच दक्षिणी प्रांतों में हुए हैं. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, लेकिन उसने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद की संलिप्तता की संभावना से फिलहाल इनकार किया है.
शुक्रवार सुबह मशहूर क्लॉक टावर के पास हुआ हिन रिजॉर्ट में दो बम विस्फोट हुए जिससे एक व्यक्ति मारा गया. तीन घायल हो गये.
पुलिस के लेफ्टिनेंट कर्नल सैमोएर यूसुमरन ने बताया कि गुरुवार देर रात 200 मीटर की दूरी पर दो और बम धमाके हुए. उस समय विदेशी पर्यटक स्थानीय शराबखाने से निकलकर अपने होटलों की ओर जा रहे थे. शराबखाने के सामने खाना बेचनेवाली महिला मारी गयी. 11 लोग जख्मी हो गये . घायलों में अधिकतर इटली, जर्मनी, नीदरलैंड और आॅस्ट्रेलिया के हैं. किसी भारतीय के घायल होने की खबर नहीं है.
थाइ राजा का महल भी है पास
हुआ हिन मशहूर तटीय रिजॉर्ट है. यह राजधानी बैंकॉक से 145 किमी दूर दक्षिण पश्चिम में स्थित है. यहीं पर क्लई कांगवन पैलेस भी है. राजा भूमिबोल अदुल्यादेज का यह महल समुद्र के किनारे बना है.
महल बम विस्फोट के स्थल से लगभग दो किमी की दूरी पर है. सूरत थानी और त्रंग इलाके में तीन विस्फोट से दो और लोग मारे गये. पटोंग तटीय क्षेत्र के मशहूर रिजॉर्ट शहर फुकेत में भी विस्फोटों की खबर है. इसमें कई लोग घायल हुए हैं, हालांकि किसी की मौत की खबर नहीं है.
10 फीसदी हिस्सा पयर्टन से आता है थाईलैंड की जीडीपी का. विस्फोटों के बीच विदेशी दूतावासों ने पर्यटकों को चौकन्ना रहने की सलाह दी है.
मुआंग जिले के गवर्नर के आवास के समीप भी हुआ बम विस्फोट
मुआंग जिले में गर्वनर के आवास के नजदीक भी एक बम फटा है. ये विस्फोट ऐसे समय हुए हैं, जब देश महारानी सिरिकीत का जन्मदिन मना रहा है. इसे यहां ‘मातृ दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. यह पहली बार है जब हुआ हिन और फुकेत जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों पर बम धमाके हुए हैं.
विस्फोटों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि इन विस्फोटों का आपस में कोई संबंध है भी या नहीं. थाईलैंड पुलिस ने कहा है कि ये विस्फोट ‘आतंकवादी’ कृत्य नहीं है. हाल के हमलों के पीछे थाईलैंड के सुदूर दक्षिण में विद्रोह करनेवाले मुसलिम विद्रोहियों की संभावनाओं को खारिज करते हुए पुलिस ने बताया,‘अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमले के पीछे कौन है.’
पिछले साल एरावन ब्रह्मा मंदिर पर हुए हमले में 20 लोग मारे गये थे
ये विस्फोट एरावन ब्रह्मा मंदिर में हुई बमबारी की पहली बरसी से कुछ ही दिन पहले हुए हैं. बमबारी में 20 लोग मारे गये थे. थाईलैंड की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है. थाईलैंड के जुंटा प्रमुख ने कहा है कि एक दशक लंबे राजनीतिक संकट से जूझ रहे देश में ये विस्फोट अशांति पैदा करने की कोशिश है.
जुंटा प्रमुख प्रयुत चान-ओ-चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से कहा,‘बम विस्फोट अराजकता और भ्रम की स्थिति पैदा करने का एक प्रयास है. आखिर ये विस्फोट ऐसे समय पर क्यों हुए, जब हमारा देश स्थिरता, बेहतर अर्थव्यवस्था और पर्यटन की ओर बढ़ रहा है. इसे किसने किया? इसका पता लगाना होगा.’ सरकार ने शहरी इलाकों और पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया.
प्रधानमंत्री ने दोबारा बम विस्फोट होने से रोकने के लिए, भीड़भाड़वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए और इमरजेंसी होने पर स्थिति को संभालने में सक्षम लोगों को नियुक्त करने के लिए संबंधित एजेंसियों को तत्काल आदेश जारी किये हैं. मास्टरमाइंड की पहचान के बारे में कहना जल्दीबाजी होगी, लेकिन अधिकारी दोषियों को न्याय के कटघरे में लायेंगे. उन्होंने सभी से सतर्क रहने और कुछ भी संदिग्ध पाने पर अधिकारियों को सूचित करने के लिए कहा.
सानसेर्न कैवकैम्नर्ड, प्रवक्ता, मेजर जनरल,थाईलैंड सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें