रियो डि जिनेरियो : जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने अपने पहले ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत वॉल्ट फाइनल में पहुंचकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा लेकिन रियो में लगातार दूसरे दिन भारत को कोई पदक नहीं मिला. भारत ने इस बार 100 से अधिक खिलाडियों का दल भेजा है लेकिन तीरंदाजी, निशानेबाजी और महिला हाकी में विश्वस्तरीय प्रतियोगियों के सामने उसके खिलाडियों को संघर्ष करना पडा. ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली महिला जिम्नास्ट त्रिपुरा की दीपा ने ‘प्रोडुनोवा’ वॉल्ट में अच्छा प्रदर्शन किया और दो प्रयासों के बाद 14.850 अंक हासिल किये.
इसके बाद भारतीय खिलाडी को इंतजार करना पड़ा. वह पांच सब डिवीजन में से तीसरे में छठे स्थान पर रही थी. वह आखिर में ओवरआल आठवें स्थान पर खिसक गयी. कनाडा की शैलोन ओलसन ने बेहतरीन प्रदर्शन करने हुए 14.950 अंक बनाकर ओवरआल तालिका में अंतर पैदा कर दिया. लेकिन यह दीपा के लिये फाइनल में जगह बनाने के लिये पर्याप्त था.
फाइनल 14 अगस्त को होगा जिसमें शीर्ष आठ जिम्नास्ट पदक के लिये अपनी दावेदारी पेश करेंगी. भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने कोलंबिया को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन रुस से शूट आफ में 5-4 से हार गई। लैशराम बोम्बायला देवी, लक्ष्मीरानी माझी और दीपिका कुमारी की भारतीय महिला तीरंदाजी टीम पहली बार दूसरे दौर में पहुंची थी। रुस ने टाइब्रेकर में उसे 25 . 23 से हराया.
वहीं 36 साल बाद ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली महिला हाकी टीम ने दो गोल से पिछडने के बाद उंची रैंकिंग वाली जापानी टीम को 2-2 से ड्रा पर रोका. विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम हाफटाइम तक दो गोल गंवा चुकी थी. दुनिया की 10वें नंबर की टीम जापान के लिए एमि निशिकोरि ( 15वां मिनट ) और मिये नकाशिमा ( 28वां ) ने जबकि भारत के लिए रानी रामपाल ( 31वां ) और लिलिमा मिंज ( 40वां ) ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में गोल दागे.
भारतीय निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. हीना सिद्धू महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में ही बाहर हो गई. वह 44 प्रतिभागियों के बीच 14वें स्थान पर रही. ग्वांग्झू एशियाई खेल 2010 की रजत पदक विजेता 26 साल की हीना ने कुल 380 का स्कोर बनाया। हीना अब 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में हिस्सा लेगी जो नौ अगस्त को होगी. ट्रैप निशानेबाजी में मानवजीत सिंह संधू और कायनान चेनाई ने भी पहले दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मानवजीत क्वालीफिकेशन के पहले दिन के बाद 17वें और चेनाई 19वें स्थान पर हैं.