23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप की हत्या करने पहुंचा 19 साल का युवक गिरफ्तार, रैली में ट्रेनिंग लेकर आया था

लॉस एंजिलिस :अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से लगभग तय उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या एक ब्रिटिश युवक करना चाहता था. यह खुलासा खुद उस युवक ने किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को लास वेगास में ट्रंप की एक रैली में सिक्योरिटी गार्ड से बंदूक छीनने की कोशिश में गिरफ्तार युवक […]

लॉस एंजिलिस :अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से लगभग तय उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या एक ब्रिटिश युवक करना चाहता था. यह खुलासा खुद उस युवक ने किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को लास वेगास में ट्रंप की एक रैली में सिक्योरिटी गार्ड से बंदूक छीनने की कोशिश में गिरफ्तार युवक को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की गई जिसके बाद इतनी बड़ी बात सामने आयी.

ब्रिटिशमूल के 19 वर्षीय एक युवक को लास वेगास में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान उनकी हत्या करने के प्रयास का आरोपी बनाया गया है. इस प्रयास के तहत उसने एक पुलिस अधिकारी की बंदूक छीनने की कोशिश की थी. नेवाडा की संघीय अदालत में दायर शिकायत के अनुसार, माइकल सेनफोर्ड ने ट्रेशर आइलैंड कसीनो के मिस्टेयर थियेटर में शनिवार को आयोजित रैली के दौरान एक अधिकारी से उसके हथियार छीनने की कोशश की थी. इसके बाद इस युवक को काबू कर लिया गया था.

ऐसा माना जा रहा है कि इस युवक ने अपनी गिरफ्तारी के बाद सीक्रेट सर्विस के एक एजेंट को बताया कि वह ‘ट्रंप को मारने के लिए’ केलिफोर्निया से लॉस वेगास आया है और गोली चलाना सीखने के लिए वह एक दिन पहले शूटिंग रेंज में भी गया था क्योंकि उसने पहले कभी गोली नहीं चलाई है.

शिकायत में कहा गया, ‘‘सेनफोर्ड जानता था कि वह एक से दो गोलियां ही चला पाएगा और उसने यह कहा है कि उसे पता था कि ट्रंप की जान लेने की कोशिश में वह खुद कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हाथों मारा जाएगा.’ शिकायत में कहा गया कि सेनफोर्ड ने जांचकर्ताओं को बताया था कि उसने फीनिक्स में रैली के लिए टिकट खरीदे थे. उसकी योजना यह थी कि यदि लॉस वेगास में ट्रंप को मारने का प्रयास विफल रहता है तो वह फीनिक्स वाली रैली में ‘एक बार फिर ट्रंप को मारने का प्रयास करेगा. ‘

अभियोजक कार्यालय ने कहा कि सेनफोर्ड को खतरनाक मानते हुए और उसके भाग जाने की संभावना को देखते हुए उसे बिना मुचलके के हिरासत में रखने का आदेश जारी किया गया है. शिकायत के अनुसार, सेनफोर्ड ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने अधिकारी अमील जैकब की बंदूक को हासिल करने की कोशिश इसलिए की क्योंकि वह बंद करके नहीं रखी हुई थी. रैली में घुसने से पहले होने वाली मेटल डिटेक्टर जांच को देखते हुए रैली के दौरान इस तरह से हथियार हासिल करना सबसे आसान तरीका था. शिकायत के अनुसार, सेनफोर्ड ने कहा कि यदि वह कल सडक पर आता है तो ऐसा करने की कोशिश दोबारा करेगा.

सेनफोर्ड की गिरफ्तारी एक ऐसे समय पर की गई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हाल के इतिहास का सबसे घृणित चुनाव अभियान जारी है. इसमें हिंसक भाषणबाजी की जा रही है, जिसमें ट्रंप मेक्सिको के लोगों, मुस्लिमों और अन्य समूहों को निशाना बना रहे हैं. ट्रंप की रैलियों में दंगा पुलिस तैनात रही है और हाल की रैलियों के दौरान कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. हाल के महीनों में ट्रंप की रैलियों के दौरान प्रदर्शन बढ गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें