भारत के लिएंडर पेस और सानिया मिर्ज़ा ने फ़्रेंच ओपन टेनिस के मिक्स्ड डबल्स मुक़ाबले में अच्छी शुरुआत की है.
दोनों ने अपने-अपने पार्टनर्स के साथ पहले दौर का मैच आसानी से जीत लिया है.
सानिया मिर्ज़ा और क्रोएशिया के इवान डॉडिग की जोड़ी ने फ़्रांस की मैटिल्ड योहान्सन और ट्रिस्टान लमासीन की जोड़ी को आसानी से 6-4 और 6-3 से मात दी.
दूसरी ओर कई ग्रैंड स्लैम ख़िताब अपने नाम कर चुके लिएंडर पेस और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने भी पहले दौर में आसान जीत हासिल की.
पहले दौर के मैच में हिंगिस और पेस ने जर्मनी की अना लेना ग्रोएनफ़ील्ड और कोलंबिया के रॉबर्ट फ़ारा की जोड़ी को 6-4 और 6-4 से मात दी.
लिएंडर पेस फ़्रेंच ओपन के पुरुषों के डबल्स में भी दूसरे दौर में पहुँच गए हैं.
वे पोलैंड के मारसिन माताकोवस्की के साथ डबल्स खेल रहे हैं.
जबकि सानिया और मार्टिना हिंगिस की बहुचर्चित जोड़ी भी महिलाओं के डबल्स के दूसरे दौर में पहुँच गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)