ब्रिटेन की मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी के नेता सादिक़ ख़ान लंदन के नए मेयर चुने गए हैं.
सादिक़ ख़ान ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कंज़र्वेटिव उम्मीदवार जैक गोल्डस्मिथ को हराया.
वे लंदन के मेयर बनने वाले पहले मुसलमान होंगे. साथ ही वे यूरोपियन यूनियन की किसी भी राजधानी के पहले मुसलमान मेयर हैं.
लंदन के मेयर पद के चुनाव के नतीजे लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोबेन के लिए भी उत्साहवर्धक रहे हैं.
ब्रिटेन के अन्य हिस्सों में हुए चुनावों में लेबर पार्टी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.
स्कॉटलैंड में लेबर पार्टी तीसरे नंबर पर पहुँच गई है. कभी यहां ये सबसे आगे थी.
सादिक़ ख़ान ने कहा, "मैं हमेशा थोड़ा चिंतित रहता हूं. मुझे प्रचार करना पसंद है, मुझे लंदनवासियों से बात करना पसंद है और पिछले चौबीस घंटे शानदार रहे हैं."
इन चुनावों में मतदाताओं को मेयर के तौर पर पहली और दूसरी पसंद चुनने का मौका दिया गया था.
इसके अलावा मतदाताओं को लंदन एसेंबली के दो तरह के सदस्यों को भी चुनना था, जिनमें एक उनके इलाक़े का हो और दूसरा शहर के लिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)