फ़िल्म ‘आशिकी 2’, ‘एक विलन’ और ‘हैदर’ जैसी फ़िल्मों से लोकप्रियता पाने वाली श्रद्धा कपूर कहती हैं कि वे अपने पिता शक्ति कपूर के नक्शेक़दम पर चलना चाहती हैं.
शायद आप भी यह पढ़कर चौंक गए होंगे पर श्रद्धा कहती हैं, "दरअसल मैं अपने पिता की तरह नकारात्मक किरदार भी करना चाहती हूँ."
फ़िल्मों में भोली-भाली या चुलबुली लड़की का किरदार निभाते बोर हो चुकी श्रद्धा कहती हैं, "अब मैं कोई नकारात्मक किरदार करना चाहती हूँ और अगर अच्छा किरदार मिले तो मैं खलनायिका बनने को भी तैयार हूँ."
श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर ने बॉलीवुड में 300 से भी ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया है और अक्सर अपने नकारात्मक किरदार के लिए ही जाने गए हैं.
अपने पिता के फ़िल्मी सफ़र पर श्रद्धा कहती हैं, "मुझे मेरे पिता पर गर्व है. काश, मैं उनके नक्शेक़दम पर चल सकूं और उनकी तरह कामयाब बन सकूं."
वे आगे कहती हैं, "वे मेरी प्रेरणा हैं और वे हमेशा मेरे काम पर ईमानदारी से प्रतिक्रिया देते हैं. पसंद आए तो तारीफ़ करते हैं नहीं तो बुराई भी कर देते हैं."
श्रद्धा अपनी आने वाली फ़िल्म ‘बाघी’ में अभिनेता ‘टाइगर श्रॉफ़’ के साथ एक्शन करते नज़र आएंगी.
वे बताती हैं, "मैं हमेशा से एक्शन फ़िल्म करना चाहती थी, जब मुझे यह फ़िल्म करने का अवसर मिला तो मैं दुआ कर रहीं थी की मुझे भी एक्शन सीन करने का मौका मिले और आखिर एसा हो ही गया."
श्रद्धा अपने बचपन के दिनों को याद करते कहती हैं, "मैं बचपन में बिलकुल ‘टॉमबॉय’ थी. लड़कों के साथ खेलना और उन जैसा रहना पसंद था और इस फ़िल्म में भी मैंने खुद ही एक्शन सीन शूट किए हैं."
2013 में आई फ़िल्म ‘आशिकी-2’ की कामयाबी के बाद से ही श्रद्धा का नाम उनके सहकलाकार आदित्य रॉय कपूर से जुड़ने लगा था. फिर दोनों के अलग होने की ख़बरें आईं.
अब एक बार फिर श्रद्धा और आदित्य फ़िल्म ‘ओके जानू’ में काम करते दिखेंगे. श्रद्धा, उनकी और आदित्य के साथ अपने रिश्ते पर कहती हैं, "मेरे बारे में जितनी भी ख़बरें आती हैं, उनका मुझे कभी पता ही नहीं चलता."
वे आगे कहती हैं, "मुझे ख़बरों से कोई फ़र्क नहीं पड़ता. मुझे सिर्फ़ काम से मतलब है और जब भी मुझे खाली समय मिलता है तो मैं परिवार के साथ बिताना पसंद करती हूँ."
29 अप्रैल को रिलीज़ हो रही फ़िल्म ‘बाघी’ का निर्देशन साबिर ख़ान ने किया है और इस फ़िल्म में श्रद्धा के साथ टाइगर श्रॉफ़ मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)