9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी मिले, तो इन बातों का ध्यान रखें

दक्षा वैदकर युवा जब कॉलेज की पढ़ाई के बाद सीधे किसी बड़ी कंपनी में काम करने लगते हैं, तो लोग उससे जिम्मेवारी और परिपक्वता की उम्मीद करते हैं. जिम्मेवारी का यह बोझ उठाना हर युवा के लिए आसान नहीं होता है. इसमें कुछ समय लगता है, पर इससे करियर की शुरुआत से ही सफलता मिलना […]

दक्षा वैदकर

युवा जब कॉलेज की पढ़ाई के बाद सीधे किसी बड़ी कंपनी में काम करने लगते हैं, तो लोग उससे जिम्मेवारी और परिपक्वता की उम्मीद करते हैं. जिम्मेवारी का यह बोझ उठाना हर युवा के लिए आसान नहीं होता है. इसमें कुछ समय लगता है, पर इससे करियर की शुरुआत से ही सफलता मिलना शुरू हो जायेगी.

टाइम का ध्यान रखें : अगर आपका रिपोर्टिंग टाइम 11 बजे है और आप एक बजे आ रहे हैं, तो इससे खराब छवि बनने लगती है. ऑफिस में लोग आपको गंभीरता से लें, इसके लिए जरूरी है कि टाइम का ख्याल रखें.

दोस्ती की सीमा तय करें : हो सकता है कि आपको कंपनी में कोई कलीग आपसे बहुत दोस्ताना व्यवहार करे, लेकिन उससे दोस्ती करने से बचना चाहिए. आपको पर्सनल बातें उसके साथ शेयर नहीं करनी चाहिए. आपको बातों को आधार बना कर कोई भी दुष्प्रचार कर सकता है. ऑफिस में प्रोफेशनल संबंध रखना ही उिचत होता है.

एकदम से जॉब न छोड़ें : अगर आप किसी को बिना बताये कंपनी छोड़ देते हैं, तो आपकी छवि खराब हो जाती है. आपको नोटिस पीरियड को पूरा करना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो आपको ब्लैकलिस्टेड किया जा सकता है और जॉब मार्केट में खराब इमेज बनायी जा सकती है. हो सकता है कि आपको कानूनी कार्यवाही का भी सामना करना पड़े. इसलिए आपको कंपनी की पूरी प्रक्रियाओं का पालन कर के कंपनी छोड़नी चाहिए. भावनाओं में बह कर नौकरी छोड़ने के बारे में नहीं सोचना चाहिए. इससे मुसीबत ही आयेगी.

सोशल मीडिया से दूर रहें : ‘मेरी जॉब लग गयी है. ऑफिस का ऐसा माहौल है. ऐसे लाेग हैं.’ जैसी बातें सोशल साइट्स पर बिल्कुल शेयर न करें. इससे आपका नुकसान हो सकता है.

daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें