विश्व टी-20 में अपने आख़िरी लीग मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया है.
हालांकि इस टूर्नामेंट में कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा क्योंकि दोनों ही टीमें पहले ही ख़िताब की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं.
जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य दक्षिण अफ़्रीका ने 2 विकेट खोकर ही पूरा कर लिया.
दक्षिण अफ़्रीका की ओर से हाशिम अमला ने सबसे ज़्यादा 56 रन बनाए.
इससे पहले श्रीलंका की टीम पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवरों में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
श्रीलंका ने शुरुआत ज़ोरदार की और पहले पांच ओवरों में 1 विकेट खोकर 45 रन बनाए,
लेकिन उसके बाद श्रीलंका की पूरी पारी लड़खड़ा गई और बाक़ी के नौ विकेट महज़ 75 रनों पर गिर गए.
टूर्नामेंट का पहला सेमीफ़ाइनल 30 मार्च को इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा और दूसरा सेमीफ़ाइनल 31 मार्च को खेला जाएगा.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)