Advertisement
चैत्र नवरात्र : डोली पर आयेंगी, मुरगे पर जायेंगी
चैत्र नवरात्र : इस बार आठ दिनों का ही होगा नवरात्र चैत्र नवरात्र आठ अप्रैल से शुरू होगा. इस बार मां डोली पर आयेंगी और मुरगे पर चढ़ कर विदा होंगी. 11 अप्रैल को पंचमी तिथि के क्षय होने के कारण यह आठ दिनों का होगा. शास्त्रों के मुताबिक नवरात्र में नव-दुर्गा के साथ नव […]
चैत्र नवरात्र : इस बार आठ दिनों का ही होगा नवरात्र
चैत्र नवरात्र आठ अप्रैल से शुरू होगा. इस बार मां डोली पर आयेंगी और मुरगे पर चढ़ कर विदा होंगी. 11 अप्रैल को पंचमी तिथि के क्षय होने के कारण यह आठ दिनों का होगा. शास्त्रों के मुताबिक नवरात्र में नव-दुर्गा के साथ नव गौरी के दर्शन-पूजन का शास्त्र सम्मत विधान है. इस कारण से यह नवरात्र करने वाले लोगों की संख्या भी बहुत है. जो लोग किसी कारण से कलश स्थापना नहीं कर पाते हैं, उनके घरों में भी नवरात्र के दौरान पूजा-पाठ होता है.
क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त
कलश स्थापना प्रातः काल से लेकर दिन में 2.26 मिनट तक किसी भी समय अथवा मध्याह्न अभिजित मुहूर्त 11.36 से 12.24 के बीच विशेष मुहूर्त में किया जा सकता है.
अनुकूल मुहूर्त में ही करें कलश स्थापना
चैत्र नवरात्र आठ अप्रैल से शुरू होगा. इस बार एक तिथि नष्ट होने से नवरात्र आठ दिनों का होगा. पूजा करने वाले अनुकूल मुहूर्त में ही कलश स्थापना करें और सच्चे मन से देवी मां का ध्यान लगाये. ऐसा करने वाले भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है.
पं श्रीकांत त्रिपाठी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement