अमरीका में अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने सौर मंडल में एक नया ग्रह खोजा है जो आकार में पृथ्वी के मुकाबले दस गुना बड़ा है.
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी के शोधकर्ता उसे अभी ‘प्लानेट नाइन’ कह रहे हैं. उनके मुताबिक़ ये नेप्चयून से अरबों मील परे परिक्रमा कर रहा है.
इस बारे में शोध के नतीजे कंप्यूटर मॉडलिंग पर आधारित हैं. लेकिन शोध रिपोर्ट के सह-लेखक कोनस्टांटिन बेटेगिन ने बीबीसी को बताया कि उन्हें पक्का विश्वास है कि ये ग्रह अस्तित्व में है.
उन्होंने कहा कि ये कमाल की खोज है और इससे आकाशगंगा को लेकर हमारी समझ और बढ़ेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)