भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे क्रिकेट मैच आज कैनबरा में खेला जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
(मैच का स्कोर बोर्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें)
हालांकि पांच वनडे मैचों की सीरीज़ के तीन मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले ही यह सीरीज़ अपने नाम कर चुका है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न में तीसरे वनडे मुक़ाबले में तीन विकेट से हरा दिया था.
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पाँच मैचों की सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी.
टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है. बरिंदर सरन की जगह भुवनेश्वर कुमार को जगह दी गई है.
इस मैच के लिए दोनों देशों की टीम इस प्रकार है.
ऑस्ट्रेलिया- ऐरॉन फिंच, शॉन मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जॉर्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉकनर, जॉन हेस्टिंग्स, केन रिचर्डसन और स्कॉट बोलैंड
भारत- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (कप्तान), गुरकीरत सिंह, रविंद्र जडेजा, ऋषि धवन, इशांत शर्मा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)