एक नए विश्लेषण से पता चला है कि नेपाल में बीते साल जैसा विनाशकारी भूकंप भविष्य में भी आ सकता है.
वैज्ञानिकों ने नेपाल में आए भूकंप से जुड़े सैटेलाइट डेटा का अध्ययन करके यह निष्कर्ष निकाला है.
नेपाल में बीते साल अप्रैल में 7.8 तीव्रता के भूकंप की वजह से 8000 से अधिक लोग मारे गए थे.
बीबीसी के विज्ञान मामलों के संवाददाता जोनाथन एमोस का कहना है कि नेपाल में 7.8 तीव्रता वाला भूकंप विवर्तनिक परतों (टेक्टानिक प्लेट्स) में टकराव की वजह से आया था.
सैटेलाइट डेटा से वैज्ञानिकों को पता चला है कि हिमालय के दक्षिणी हिस्से में 11 किलोमीटर के क्षेत्र में भूगर्भीय परतों में इस तरह की हलचल ज़्यादा है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि संभवत: इसी हलचल की वजह से हिमालय की ऊंचाई हर वर्ष कुछ मिलीमीटर बढ़ जाती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)