वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा देश में गोलीबारी की घटनाओं को याद करके रो पड़े. ऐसी घटनाओं को नियंत्रित करने की कोशिश के तहत ओबामा कांग्रेस (अमेरिकी संसद) को नजरअंदाज करते हुए कई शासकी उपाय लागू करने वाले हैं, जिनमें पृष्ठभूमि की जांच करना भी शामिल है. आपको बता दें कि अमेरिका में पिछले एक दशक में हुई व्यापक गोलीबारी में 10,000 से अधिक लोगों की जान चली गयी है. ओबामा इस पहल के बारे में बात करते हुए भावुक हो उठे और उनकी आंखे भर आयी. वे स्कूली बच्चों की मौत को याद करते हुए रो पड़े.
ओबामा देश में बढ़ती हुई हथियार की संख्या से चिंतित हैं. यहां लगभग हर घर में लाईसेंसी हथियार हैं साथ लोगों के पास अवैध हथियार भी हैं. अपने अटार्नी जनरल और एफबीआई निदेशक से इस संबंध में कुछ सिफारिशें प्राप्त करते हुए ओबामा ने कहा कि ये उपाय मेरे कानूनी प्राधिकार और कार्यकारी शाखा के दायरे में आते हैं इसलिए अगले कुछ दिनों में हम ये पहल करने वाले हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को इस बारे में बेहतर समझ हो कि क्या चीज अंतर पैदा कर सकती है और हम क्या कर सकते हैं.
हालांकि ओबामा ने कहा कि इससे हमारी चिंता तो कम नहीं होगी लेकिन फिर भी हम पहल कर सकते हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस ने इससे पहले बंदूक नियमों को कठोर बनाने के ओबामा के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. कांग्रेस में रिपब्लिकन का बहुमत है.