लंदन में टय़ूब रेल में यात्रा करनेवालों को पता होगा कि उसमें कितनी भीड़ और गरमी रहती है. इंजीनियरों ने इस गरमी का बेहतर सदुपयोग करते हुए आसपास के 700 से ज्यादा घरों में पाइप के माध्यम से अतिरिक्त गरमी को पहुंचाने का काम किया है.
‘साइंस डेली’ के मुताबिक, ऐसा करने से लोगों के घरों में भी कम बिजली की खपत होगी. लंदन की टय़ूब रेल (भूमिगत रेल) के नार्दर्न लाइन पर इसलिंग्टन काउंसिल के सहयोग से पूरे नेटवर्क में पैदा हो रही गरमी को इन घरों तक पाइप के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए आसपास के घरों तक तकरीबन डेढ़ मील लंबी पाइप लाइन बिछायी गयी है.
यूरोप में इस तरह की यह पहली परियोजना है और इसे लंदन के मेयर ने तैयार किया है. बताया गया है कि इस परियोजना के सफल होने की स्थिति में वर्ष 2025 तक लंदन में खपत होने वाली ऊर्जा का तकरीबन 25 फीसदी हिस्सा स्थानीय संसाधनों से पैदा होगा. साथ ही, इससे कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सजर्न में 60 फीसदी तक कमी आयेगी. लंदन के मेयर का मानना है कि इसे ज्यादा सुरक्षित और प्रभावी बनाते हुए इसकी लागत कम करने की दिशा में कार्य और शोध जारी हैं.