बीजिंग: नेपाल में केवल भारत से ही ईंधन आपूर्ति होने की परंपरा को समाप्त करते हुए चीन ने नेपाल के साथ पहले तेल कारोबार समझौते को अंतिम रूप देने के बाद आज नेपाल में स्थिरता के लिए भारत के साथ मैत्रीपूर्ण वार्ता करने पर सहमति जताई.
Advertisement
नेपाल ने भारत को छोड़कर चीन से मिलाया हाथ
बीजिंग: नेपाल में केवल भारत से ही ईंधन आपूर्ति होने की परंपरा को समाप्त करते हुए चीन ने नेपाल के साथ पहले तेल कारोबार समझौते को अंतिम रूप देने के बाद आज नेपाल में स्थिरता के लिए भारत के साथ मैत्रीपूर्ण वार्ता करने पर सहमति जताई. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने […]
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने नेपाल में संवैधानिक संकट के समाधान के लिए नई दिल्ली और बीजिंग के बीच पिछले दरवाजे से हुई बातचीत की खबरों के बारे में पूछे जाने पर मीडिया से कहा, ‘‘भारत और नेपाल दोनों चीन के मित्रवत पडोसी देश हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि क्षेत्रीय स्थिरता बनाये रखने के लिए और देशों की मित्रता के लिए सभी संबंधित देश साथ में बैठ सकते हैं और मित्रवत चर्चा कर सकते हैं ताकि आम-सहमति पर पहुंचा जा सके.’ बीजिंग द्वारा तिब्बत में हाल ही में फिर से खोली गयी अपनी सीमा के रास्ते ईंधन और खाद्य आपूर्ति बढाये जाने के बारे में लू ने कहा, ‘‘नेपाल के मित्र और पडोसी होने के नाते चीन को उम्मीद है कि नेपाल में नये संविधान के पारित होने के बाद घरेलू हालात स्थिर हो सकते हैं.’
जब लू से पूछा गया कि क्या चीन ने नये संविधान को लेकर भारतीय मूल के मधेसी लोगों के विरोध प्रदर्शन से प्रभावित नेपाल के लिए आपूर्ति करना शुरु किया है तो उन्होंने कहा, ‘‘उनके अनुरोध के मद्देनजर हम सहायता प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और दोनों पक्ष संपर्क में हैं.’ चीन में नेपाल के राजदूत महेश मास्के के नेतृत्व में नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने आज चीन के साथ ईंधन की आपूर्ति के लिए उस देश की सरकार के साथ एमओयू किया और इससे केवल इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन द्वारा ही चार दशक से ईंधन की आपूर्ति का चलन समाप्त हो गया.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता दीपक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि नेपाल ने ईंधन के आयात के लिए चीन के साथ समझौता किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement