8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव : तीसरे फेज में 50 सीटों पर वोटिंग कल, पढिए हर सीट का हाल

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की चुनाव की तैयारी पूरी हो गयी है. तीसरे चरण में 28 अक्तूबर यानी बुधवार को छह जिलों की 50 सीटों पर वोट पड़ेंगे. इस चरण में सारण की दस सीटों पर, नालंदा की सात सीटों, पटना की 14 सीटों, वैशाली की आठ सीटों, भाेजपुर की सात […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की चुनाव की तैयारी पूरी हो गयी है. तीसरे चरण में 28 अक्तूबर यानी बुधवार को छह जिलों की 50 सीटों पर वोट पड़ेंगे. इस चरण में सारण की दस सीटों पर, नालंदा की सात सीटों, पटना की 14 सीटों, वैशाली की आठ सीटों, भाेजपुर की सात और बक्सर की चार सीटों पर मतदान होना है.

इस चरण में कुल 808 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 71 महिला हैं. इस चरण में एक करोड़, 45 लाख, 93 हजार, 980 मतदाता 14 हजार 170 बूथों पर मतदान कर सकेंगे.

इस चरण में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी व तेजप्रताप, भाजपा के नंदकिशोर यादव, जदयू के श्याम रजक, हम के वृषण पटेल, डॉ सीपी ठाकुर व शिवानंद तिवारी के बेटे के भाग्य का भी फैसला होना है.


जिला : सारण(छपरा), कुल सीटें : दस


113. एकमा : यहां महागंठबंधन की ओर से जदयू के मनोरंजन सिंह व एनडीए की ओर से भाजपा के कामेश्वर सिंह मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के मनोरंजन सिंह ही चुनाव जीते थे और इस बार भी मैदान में हैं.


114. मांझी : यहां पर महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस के विजय शंकर दूबे व एनडीए की ओर से लोजपा के केशव सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के गौतम सिंह चुनाव जीते थे, लेकिन इस बार यह गंठबंधन के कारण कांग्रेस के खाते में चली गयी है.


115. बनियापुर :
यहां पर महागंठबंधन की ओर से राजद के केदारनाथ सिंह व एनडीए की ओर से भाजपा के तारकेश्वर सिंह मुकाबले में हैं.

नोट : यहां से पिछली बार राजद के केदरानाथ सिंह चुनाव जीते थे. वे फिर मैदान में हैं.


116. तरैया : यहां पर महागंठबंधन की ओर से राजद के मुद्रिका प्रसाद राय व एनडीए की ओर से भाजपा के जनक सिंह चुनाव मुकाबले में हैं.

नोट : यहां से पिछली बार भाजपा के जनक सिंह चुनाव जीते थे और फिर मैदान में हैं.


117.मरहौरा : यहां से महागंठबंधन की ओरसेराजद के जितेंद्र कुमार राय व एनडीए की ओर से भाजपा के लालबहादुरराय मुकाबले में हैं.

नोट :यहांसे जितेंद्र कुमार राय पिछली बार चुनावराजदके उम्मीदवार के रूप ही जीते थेऔर फिर से मैदान में हैं.

118. छपरा : यहां पर महागंठबंधन की ओर से राजदप्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह व एनडीएकीओर से भाजपा के डॉ सीएन गुप्ता मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार राजद के रणधीर कुमार सिंह चुनाव जीते थे और वे इस बार भी मैदान में हैं.


119.गरखा,एससी सीट : यहां परमहागंठबंधन से राजद के मुनेश्वर चौधरी और एनडीए से भाजपा के ज्ञानचंद मांझी चुनाव लड़ रहे हैं.

नोट : यहां से भाजपा के ज्ञानचंद मांझी पिछली बार भी चुनाव जीते थे और इस बार भी लड़ रहे हैं.


120. अमनौर : यहां पर महागंठबंधन की ओर से जदयू के कृष्ण कुमारउर्फ मंटू सिंह व एनडीए की ओर से भाजपा के शत्रुघ्न तिवारी प्रमुख दावेदार हैं.

नोट : यहां से पिछली बार जदयू से कृष्ण कुमार जीते थे और इस बार भी लड़ रहे हैं.


121. परसा : यहां पर महागंठबंधन की ओर से राजद के चंद्रिका राय व एनडीए की ओर सेलोजपा के छोटेलाल राय चुनाव लड़ रहे हैं.

नोट : यहां से पिछली बार जदयू के छोटेलाल राय जीते थे. इस बार यह राजद के कोटे में चली गयी है.

122. सोनपुर : यहां पर महागंठबंधन की ओर से राजद के रामानुज प्रसाद व एनडीए की ओर से भाजपा के विनय कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा के विनय कुमार सिंह जीते थे.


जिला : वैशाली (हाजीपुर), कुल सीटें : आठ


123. हाजीपुर : यहां से महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस के जगन्नाथ प्रसाद राय व एनडीए की ओर से भाजपा के अवधेश कुमार चुनाव लड़ रहे हैं.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा के अवधेश कुमार चुनाव जीते थे और इस बार भी मैदान में हैं.


124. लालगंज : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के विजय शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला व एनडीए की ओर से लोजपा के राजकुमार साह चुनाव लड़ रहे हैं.
नोट : यहां से पिछली बारजदयूसे अन्नुशुक्ला चुनावजीतींथीं.अन्नु शुक्ला मुन्ना शुक्ला की पत्नी हैं.

125. वैशाली : यहां से महागंठबंधन की ओर जदयू के राजकिशोर सिंह व एनडीए की ओर से हम के वृषण पटेल मैदान में हैं.
नोट :यहांसे जदयूकेवृषिण पटेल पिछली बार चुनाव जीते थे.

126. महुआ : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद से तेज प्रताप यादव व एनडीए की ओर से हम प्रत्याशी रवींद्र राय मैदान में हैं. तेज प्रताप यादव राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू से रवींद्र राय चुनाव जीते थे.

127. राजा पाकर : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के शिवचंद्र राम मैदान में हैं और उनका मुकाबला
नोट : यहां से पिछली जदयू के संजय कुमार चुनाव जीते थे.

128. राघोपुर : यहां से लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव महागंठबंधन के बैनर तले राजद प्रत्याशी हैं, जबकि उनका मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार कर रहे हैं.
नोट : यहां से पिछली बाद जदयू के सतीश कुमार चुनाव जीते थे.

129.महनार: यहां महागंठबंधन की ओर से जदयू के उमेश कुशवाहा व एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी डॉ अच्युतानंद सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.


नोट : यहां से पिछली बार भाजपा के डाॅ अच्युतानंद सिंह चुनाव जीते थे और इस बार भी मैदान में.


130. पतेपुर : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के टिकट पर प्रेमा चौधरी व एनडीए की ओर से भाजपा के टिकट पर महेंद्र बैठा मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा के महेंद्र बैठा चुनाव जीते थे और इस बार भी मैदान में हैं.


जिला : नालंदा (बिहारशरीफ), कुल सीटें : सात


171. अस्थावां : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के जीतेंद्र कुमार व उनके मुकाबले हैं राजग की तरफ से लोजपा उम्मीदवार छोटेलाल यादव.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू से डॉ जितेंद्र कुमार चुनाव जीते थे.


172. बिहारशरीफ : यहां से महागंठबंधन की ओर से असगर शमीम व एनडीए की ओर से भाजपा के डॉ सुनील कुशवाहा मैदान में हैं.
नोट : यहां से जदयू से पिछली बार डॉ सुनील कुमार चुनाव जीते थे.

173. राजगीर : यहां सेमहागंठबंधनकीओर से जदयू उम्मीदवाररविज्योति मैदान में हैं, जबकि एनडीए की ओर से भाजपा के सत्यदेव नारायण आर्य मैदान में हैं. यहां पर माले के अमीत पासवान चुनाव में तीसरा कोन बनाने की जुगत में हैँ.
नोट : यहां से लगातार सात बार से सत्यदेव नारायण आर्य भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत रहे हैं.


174. इस्लामपुर : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के चंद्रसेन प्रसाद व एनडीए की ओर से भाजपा के वीरेंद्र गोप चुनाव मैदान में हैं.

नोट : यहां से पिछली बार जदयू से राजीव रंजन चुनाव जीते थे.


175. हिलसा : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के अत्रि मुनी उर्फ शक्ति सिंह यादव, जबकि एनडीए की ओर से लोजपा के टिकट पर दीपिका देवी मैदान में हैं.

नोट : यहां से पिछली बार जदयू से प्रो उषा सिन्हा चुनाव जीतीं थीं.


176. नालंदा : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के टिकट पर श्रवण कुमारएनडीएकीओर से भाजपा के टिकट पर कौशलेंद्र कुमार चुनाव मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के श्रवण कुमार चुनाव जीते थे और इस बार भी मैदान में हैं.


177. हरनौत : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के उम्मीदवार हरि नारायण सिंह हैं. जबकि एनडीए की ओर से लोजपा के अरुण बिंद मैदान में हैं. यहां जन अधिकार पार्टी के बृजनंदन यादव भी मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के हरिनारायण सिंह चुनाव जीते थे, इस बार भी वे मैदान में हैं.


जिला : पटना, कुल सीटें : 14


178. मोकामा : यहां से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अनंत सिंह, महागंठबंधन की ओर से जदयू के नीरज कुमार व एनडीए की ओर से लोजपा के कन्हैया सिंह चुनावी समर में कूदे हैं.
नोट : अनंत सिंह पिछली बार यहां से जदयू के टिकट पर चुनाव जीते थे.


179. बाढ़ : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के मनोज कुमार सिंह व एनडीए की ओर से भाजपा के टिकट पर ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानु उम्मीदवार हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू से ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानु चुनाव जीते थे और इस बार वे भाजपा से लड़ रहे हैं.

180. बख्तियारपुर : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के अनिरुद्ध कुमार व एनडीए की ओर से रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया उम्मीदवार हैं.
नोट : यहां से पिछली बार राजद के अनिरुद्ध कुमार ही चुनाव जीते थे.


181. दीघा : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के राजीव रंजन प्रसाद व एनडीए की ओर से भाजपा के टिकट पर संजीव चौरसिया मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू से पूनम देवी जीतीं थीं.


182.बांकीपुर:यहांसे राजग की ओर से भाजपा उम्मीदवारनितिन
नवीन,जबकि महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार कुमार आशीष के बीच मुकाबला है. यहां से भाकपा के शौकत अली भी मैदानमेंहैं.


183. कुम्हरार : इस सीट से राजग की ओर से भाजपा के अरुण कुमार सिन्हा और महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस के अकिल हैदर मैदान में हैं. यहां पर 34 प्रत्याशी मैदान में हैं और हर प्रत्याशी बड़े दावे कर रहा है.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा के अरुण कुमार सिन्हा ही चुनाव जीते थे और वे इस बार फिर मैदान में हैं.


184. पटना साहिब : यहां से प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता नंदकिशोर यादव एनडीए का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जबकि उनके मुकाबले महागंठबंधन प्रत्याशी के रूप में राजद के संतोष मेहता ताल ठोक रहे हैं. यहां पर दो तरफा मुकाबला है.
नोट : यहां पर नंदकिशोर यादव की मजबूत पकड़ है और यह उनकी परंपरागत सीट है. यहां से उन्हें लगातार जीत मिल रही है.


185. फतुहा : यहां से एनडीए की ओर से लोजपा प्रत्याशी सत्येंद्र प्रसाद सिंह व महागंठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी रामानंद यादव मैदान में हैं. सपा के सतीश कुमार भी मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार राजद के रामानंद यादव ने मैदान जीता था और इस बार फिर खम ठोक रहे हैं.


186. दानापुर : यहां से राजग की ओर से भाजपा की आशा देवी और महागंठधन की ओर से राजद के राजकिशोर प्रसाद मैदान में हैं. यहां कांटे की लड़ाई बतायी जा रही है.
नोट : पिछली बार यहां से भाजपा की आशा देवी मैदान जीतीं थी और इस बार भी वे मैदान में हैं.


187. मनेर : यहां से एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार श्रीकांत निराला व उनके खिलाफ महागंठबंधन की ओर राजद के भाई वीरेंद्र मैदान में हैं.
नोट : पिछली बार यहां राजद के भाई वीरेंद्र मैदान फतह करने में कामयाब रहे थे. इस बार भी वे मैदान में हैं.

188. फुलवारीशरीफ,एससीसीट : यहां से एनडीए की ओर से हम के राजेश्वर मांझी और महागंठबंधन की ओर से जदूय के कद्दावर नेता श्याम रजक मैदान में हैं. यहां मुकाबला रोजक होगा. यहां पर सपा के उदय मांझी भी मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के श्याम रजक ही मैदान जीते थे, इस बार भी मुकाबले में हैं. लेकिन, पिछली बार राजद के उदय मांझी इस बार गंठबंधन के कारण टिकट कटने के कारण सपा से लड़ रहे हैं.

189.मसौढी,एससीसीट: यहां महिला बनाम महिला की लड़ाई है. यहां पर एनडीए की ओर से हम उम्मीदवार नूतन पासवान और महागंठबंधन की ओर से राजद की रेखा मैदान में हैं. जबकि सपा से पंचम लाल हैं.
नोट : यहां पर पिछली बार जदयू के अरुण मांझी मैदान जीते थे, इस बार गंठबंधन के कारण उनका टिकट कटा गया और यह सीट राजद की झोली में चली गयी.


190.पालीगंज: यहां से एनडीए की ओर से भाजपा के रामजन्म शर्मा और महागंठबंधन की ओर से राजद के जयवर्द्धन यादव मुकाबले में हैं.
नोट : पिछली बार यहां से भाजपा की डॉ उषा विद्यार्थी जीतीं थीं, इस बार उनका टिकट कट गया है.


191.विक्रम: यहां से एनडीए की ओर से भाजपा के अनिल कुमार और महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस के सिद्धार्थ सिंह मैदान में हैं. सीपीआइ के राजकुमार यादव भी मुकाबले में हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार अनिल कुमार बहुत कम वोटों से जीते थे. उस समय दो नंबर पर सिद्धार्थ सिंह ही रहे थे, जो लोजपा प्रत्याशी थे.


जिला : भोजपुर (आरा), कुल सीटें : सात


192.संदेश : यहां से राजग की आेर से भाजपा के संजय सिंह टाइगर और महागंठबंधन की ओर से राजद के अरुण कुमार में मुकाबला है.
नोट : यहां से पिछली बार भी भाजपा के संजय सिंह टाइगर ही चुनाव जीते थे और इस बार भी मैदान में हैं.


193.बड़हरा: यहां से एनडीए की ओर से भाजपा की आशा देवी और महागंठबंधन की ओर से राजद के सरोज यादव के बीच मुकाबला है. सपा उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप मुकाबले में तीसरा कोणा बनाने में लगे हैं.
नोट : यहां से पिछली बार राजद के राघवेंद्र प्रताप सिंह जीते थे और तब जदयू प्रत्याशी रही आशा देवी दूसरे नंबर पर रही थीं.


194.आरा : यहां से एनडीए की ओर से भाजपा के अमरेंद्र प्रताप सिंह और महागंठबंधन की ओर से राजद के नवाज आलम मुकाबले में हैं.
नोट : इस सीट से भाजपा के अमरेंद्र प्रताप सिंह लगातार चार चुनाव जीत चुके हैं और फिर मैदान में हैं.


195.अगिआंव,एससी सीट : यहां से एनडीए की ओर से भाजपा के शिवेश कुमार मैदान में हैं और उनका मुकाबला महागंठबंधन की ओर से जदयू प्रभुनाथ प्रसाद मैदान में हैं.


नोट : इस सीट से पिछली बार भाजपा के शिवेश कुमार मैदान जीते थे और राजद उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे थे.


196. तरारी : यहां से एनडीए की ओर से लोजपा उम्मीदवार गीता पांडेय और महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस के अखिलेश सिंह मैदान में हैं. माले के सुदामा प्रसाद भी मैदान में हैं और ब्रहमेश्वर मुखिया के बेटे व सपा उम्मीदवार इंदू भूषण भी चुनाव लड़ रहे हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के नरेंद्र पांडेय चुनाव जीते थे.


197. जगदीशपुर : यहां पर एनडीए की ओर से रालोसपा के उम्मीदवार संजय मेहता व महागंठबंधन की ओर से राजद के राम विशुन सिंह मुकाबले में हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार राजद के दिनेश कुमार सिंह चुनाव जीते थे. इस बार नये उम्मीदवार हैं.


198.शाहपुर : यहां से राजग की ओर से भाजपा के विशेश्वर ओझा व महागंठबंधन की ओर से राजद के राहुल तिवारी मैदान में हैं. राहुल तिवारी बिहार के कद्दावर नेता शिवानंद तिवारी के बेटे हैं.
नोट : इस सीट से मुन्नी देवी पिछली बार भाजपा से जीतीं थीं और इस बार नये उम्मीदवार मैदान में हैं.


जिला : बक्सर, कुल सीटें : चार


199.ब्रहमपुर: यहां से एनडीए की ओर से भाजपा के विवेक ठाकुर और महागंठबंधन की ओर से राजद के शंभूनाथ यादव के बीच मुकाबला है. विवेक भाजपा के बड़े नेता डॉ सीपी ठाकुर के बेटे हैं.

नोट : पिछली बार यहां से भाजपा की दिलमणि देवी चुनाव जीतीं थी, लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.


200.बक्सर : यहां से एनडीए की ओर से भाजपा के प्रदीप दुबे और महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस के संजय तिवारी के बीच मुकाबला है. जदयू के बागी अशोक यादव निर्दलीय मैदान में हैं और वे तीसरा कोण बनाने में लगे हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार भाजपा की डॉ सुखदा पांडेय चुनाव जीतीं थीं.


201.डुमरांव: यहां से एनडीए की ओर से रालोसपा के रामबिहारी सिंह और महागंठबंधन की ओर से जदयू के ददन सिंह मुकाबले में हैं. यहां से जदयू के निवर्तमान बागी विधायक डाक्टर दाउद अली पप्पू यादव की जनअधिकार पार्टी से चुनाव मैदान में कूदे हैं. ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
नोट : पिछली बार यहां से जदयू के डॉ दाउद अली चुनाव जीते थे.


202.राजपुर,एससी सीट : यहां से एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी विश्वनाथ राम और महागंठबंधन की ओर सेजदयू प्रत्याशी संतोष निरालामैदान में हैं. इनमें कांटे की लड़ाई है. बसपा के लालजी राम भी मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के संतोष निराला ही चुनाव जीते थे और इस बार भी मैदान में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें