सिएटल : विभिन्न देशों के छात्रों को लेकर जा रही एक स्कूल बस के अमेरिका के सिएटल में एक अन्य वाहन से टकरा जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. नॉर्थ सिएटल कॉलेज की प्रवक्ता मेलिसा मिक्सन ने बताया कि स्कूल के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से जुडे 45 छात्र एवं कर्मी बस में सवार थे. वह पीडितों की राष्ट्रीयता या उनकी आयु के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दे पाईं.
स्थानीय समाचार रिपोर्टों के अनुसार हादसे में मारे गये चारों व्यक्ति छात्र हैं. कॉलेज के अध्यक्ष वारेन ब्राउन ने संवाददाताओं को बताया कि छात्र खेल स्टेडियम साफेको फील्ड जा रहे थे. सिएटल के मेयर एड मरे ने बताया कि अधिकारी उन पीडितों के परिवारों की सहायता कर रहे हैं जो विभिन्न देशों से सिएटल आ रहे है. मिक्सन ने कहा, ‘छात्रों को लेकर जा रही एक चार्टर बस के एक ‘राइड द डक्स’ टूर वाहन से टकरा जाने के कारण यह दुर्घटना हुई.’ स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, संस्थान में चीन, कोरिया और जापान समेत 50 देशों के करीब 1000 अंतरराष्ट्रीय छात्र पढते हैं.