नक्सल गतिविधियों पर रखें कड़ी नजर फोटो:9(गार्ड ऑफ ऑनर देते पुलिस पदाधिकारी)सिकंदरा . मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी शिवेश्वर शुक्ला ने सोमवार को सिकंदरा थाना पहुंच कर अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीआइजी श्री शुक्ला ने एसपी जयंतकांत, एएसपी अभियान डीएन पांडेय, एसडीपीओ सुरेंद्र सिंह को अपराध पर लगाम लगाने, नक्सल गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने समेत कई आवश्यक निर्देश दिया. बैठक के दौरान पुलिस उप निरीक्षक शिवेश्वर शुक्ला ने थाना क्षेत्र के मसौड़ा गांव से छह दिन पूर्व हुए मनीष पांडेय के अपहरण मामले में पुलिस द्वारा की गयी अब तक की कार्रवाई के संबंध में जानकारी हासिल की. साथ ही अपहृत मनीष पांडेय की जल्द से जल्द रिहायी को लेकर कार्रवाई तेज करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान डीआइजी श्री शुक्ला ने स्वंयभू नक्सली कमांडर लखन दा व सुनीता मुर्मू के गिरफ्तारी ेस संबंधित जानकारी हासिल की. साथ ही चंद्रदीप थाना क्षेत्र के भलुआना गांव के समीप लखन दा के गिरफ्तारी स्थल का भी निरीक्षण किया. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को जिले में नक्सली व अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के साथ-साथ अपहृत मनीष पांडेय की जल्द से जल्द बरामदगी को लेकर निर्देश दिया गया है. इस दौरान जिला पुलिस लाइन के जवानों ने डीआइजी शिवेश्वर शुक्ला को थाना परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, जमुई थानाध्यक्ष संजीव कुमार, सिकंदरा थाना अध्यक्ष संजय कुमार, चंद्रदीप थानाध्यक्ष ज्योति कुमार, अवर निरीक्षक गोपाल कुमार, संतोष कुमार, नयन कुमार समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डीआइजी ने की पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक
नक्सल गतिविधियों पर रखें कड़ी नजर फोटो:9(गार्ड ऑफ ऑनर देते पुलिस पदाधिकारी)सिकंदरा . मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी शिवेश्वर शुक्ला ने सोमवार को सिकंदरा थाना पहुंच कर अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीआइजी श्री शुक्ला ने एसपी जयंतकांत, एएसपी अभियान डीएन पांडेय, एसडीपीओ सुरेंद्र सिंह को अपराध पर लगाम लगाने, नक्सल गतिविधियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement