मेरी उम्र 24 वर्ष है. मुझें टांसिल की शिकायत है. कई बार उपचार कराया, लेकिन ठीक नहीं हो पा रहा है. परेशान हूं, क्या करूं? विस्तार से इस रोग के इलाज के बारे में बताएं?अभिषेक कुमार
टांसिलाइटिस की बार-बार शिकायत की वजह एलर्जी हो सकती है. कई बार व्यक्ति को इस तरह की शिकायत इंफेक्शन की वजह से भी होती है. कुछ एंटी एलजिर्क दवाइयों व एंटी-बायोटिक दवाइयां लेने से ठीक हो जायेगा. आप किसी फिजिशियन से सलाह ले कर उचित दवा लें.
मेरा नाम सन्नी वर्मा (नाम परिविर्तत) है. मेरी उम्र 18 वर्ष है. मेरी प्रॉब्लम है कि थोड़ा बहुत चलने, कोई काम करने से सांसें फूलने लगती हैं. धड़कन तेज हो जाती हैं. ब्रिदिंग अनियंत्रित हो जाती हैं. कमजोरी बहुत ज्यादा महसूस करता हूं. आंखों से धुंधला दिखाई देने लगता है. गले में खरास होती है. सारी जांच करवायी है सभी जांच ठीक है. मुझें एलर्जी भी बहुत है. अकेले में बहुत घबरा जाता हूं. करीब दो सालों से इस प्रॉब्लम से जूझ रहा है. प्लीज! मेरी मदद कीजिए. मैं क्या करूं?
सन्नी वर्मा
आपको फेफड़े या दिल के वॉल्व का रोग हो सकता है. बेहतर होगा कि आप तुरंत किसी अच्छे हृदय रोग विशेषज्ञ से मिल कर सलाह लें. ऐसे मामलों को इंगनोर नहीं करना चाहिए. इस रोग का सही समय पर इलाज जरूरी है.
मेरी उम्र 35 वर्ष है. मुझें बाएं घुटने में हमेशा दर्द रहता है. कभी-कभी दर्द इतना होता है कि खड़ा नहीं रह पाता हूं. डॉक्टर से दिखाया उन्होंने कुछ पेन किलर की दवा दे दी, कहा ठीक हो जायेगा, लेकिन जब तब पेन किलर की दवा खाता हूं, तो ठीक रहता है, लेकिन दवा की खुराक बंद करने के बाद फिर से दर्द शुरू हो जाता है. क्या करूं? कोई जांच हो तो बताएं, क्या कोई गंभीर रोग के लक्षण हैं?
संतोष सिंह, भागलपुर
आप किसी आर्थोपेडिक सजर्न की सलाह लें. सिरम यूरिक एसिड की जांच करा लें. जांच के तुरंत बाद डॉक्टर को दिखाएं.
मेरी मां की उम्र 60 साल है. कुछ दिनों से वह खांसी से परेशान रहती हैं. डॉक्टर से दिखाया, तो उन्होंने खांसी की सिरफ लिख दी है, लेकिन एक महीना हो गया है ठीक नहीं हो रहा है. कृपया उचित सलाह दें.
सुदर्शन महतो, जमशेदपुर
आपकी मां कोई ब्लड प्रेशर की दवाइयां तो नहीं लेती हैं. कभी-कभी इन दवाइयों की वजह से भी खांसी आती है. बेहतर होगा कि आप किसी अच्छे फिजिशियन से सलाह लें.
मुझें कुछ दिन पहले इ-कोलाइ हुआ था. डॉक्टर दिखाया करीब तीन महीने दवा चला, उसके बाद ठीक हो गया हूं, लेकिन इनदिनों फिर से पेशाब में जलन होने लगी है. पानी पीने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है. उचित सलाह दें.
चंद्रभान महतो, पटना
आप किसी यूरोलॉजिस्ट से मिल कर सलाह लें, तो बेहतर होगा. अगर वे फिर से कोई जांच लिखते हैं, तो आपको उस जांच को करवा कर उचित दवा लेनी चाहिए.