आसनसोल : आगजनी व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लंबी दूरी की ट्रेनों में रात 11 से सुबह छह बजे तक मोबाइल, लैपटॉप चार्ज प्वाइंट पर बिजली आपूर्ति नहीं होगी. इसके लिए एक प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. इससे आसनसोल से खुलने और आसनसोल होकर चलने वाली ढ़ाई दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी.
रेलकर्मियों को 15 रुपये में खाना
रेलवे अपने कर्मचारियों को सुविधा देने के लिए भोजन व्यवस्था में सुधार करने जा रही है. अगले माह से कर्मचारियों को सस्ता भोजन के तौर पर मात्र 15 रुपये में एक प्लेट खाना मिलेगा. फिलहाल इसकी कीमत 27 रुपये है.
वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिन स्टेशनों पर रेलवे कैंटीन की सुविधा नहीं है, वहां आइआरसीटीसी से टाइअप रहेगा अर्थात आइआरसीटीसी के माध्यम से संचालित हो रहे खान-पान स्टॉल में कर्मचारी अपना आइडी प्रूफ दिखा कर कम रेट में खाने का लाभ ले सकते हैं. दरअसल दिल्ली में रेलवे बोर्ड की अधिकारियों व आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) के पदाधिकारी शिव गोपाल मिश्र के साथ मासिक बैठक की गयी और रेट कम करने का फैसला लिया गया. बैठक में मुद्दा उठाया गया कि बढ़ती महंगाई के साथ रेलवे कर्मचारियों के लिए खान-पान के रेट बढ़ायी जाये. ताकि रेलवे कर्मचारियों को मेनू के अनुसार अच्छा खाना दिया जा सके.
लेकिन, इस तर्क को खारिज करते हुए आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के गोपाल मिश्र ने कहा कि रेलवे का खाना खासकर छोटे कर्मचारी अधिक खाते हैं, ऐसे में अगर दाम बढ़ता है, तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. विरोध करने के बाद रेलवे ने 12 रुपये दाम और कम कर दिया. यह योजना अगले माह से पूरे रेलवे में लागू हो जायेगी.
श्री मिश्र ने कहा कि माह के पहले सप्ताह में रेलवे बोर्ड के साथ चार घंटे तक बैठक आयोजित हुई. कर्मचारियों की सुविधा के लिए उन्होंने भोजन का रेट कम करने की बात कही, वहीं पूरे रेलवे में जहां भी कैंटीन संचालित हो रहे हैं वहां अगले माह से 15 रुपये में खाना दी जाने की बात हुई है.
जनरल बोगी में चाजर्र प्वाइंट
आसनसोल से चलने वाली और आसनसोल से होकर गुजरनेवाली लंबी दूरी की ट्रेनों की जनरल बोगी में मोबाइल चाजर्र प्वाइंट की सुविधा शुरू की जायेगी. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी प्रदान कर दी है. अब तक एसी कोच में छह बर्थ के समीप दो चाजिर्ग प्वाइंट, साइड लोयर के समीप दो चाजिर्ग प्वाइंट, स्लीपर में बाथरूम के समीप एक-एक चजिर्ग प्वाइंट की सुविधा थी.
रेलवे कायाकल्प समिति की बैठक आज
उद्योगपति रतन टाटा की अगुवाई वाली रेलवे काया कल्प कमेटी की पहली बैठक 12 मई को दिल्ली में होगी.
इसमें रेलवे से मान्यता प्राप्त नेशनल फेडरेशन ऑफ इडिया रेलवे मेंस (एनएफआइआर) के महासचिव सह कायाकल्प समिति के सदस्य एम राघवैया, ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) के महासचिव सह कायाकल्प समिति के सदस्य शिवगोपाल मिश्र, रेलवे के महाप्रबंधक समेत विभिन्न रेल अधिकारी शामिल होंगे. इस बाबत रेलवे बोर्ड ने दोनों फेडरेशन के महासचिव को बैठक में शामिल होने के लिए पत्र जारी कि या है.