8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेविड कैमरन ने कैबिनेट के प्रमुख लोगों के नाम ऐलान किया

लंदन : ब्रिटेन के आम चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाले प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपनी कैबिनेट में शामिल होने वाले कई प्रमुख लोगों के नाम का ऐलान किया है. उनकी इस कैबिनेट में भी पिछली कैबिनेट के कुछ नाम अपने स्थान पर बरकरार रहेंगे. इनमें चांसलर जॉर्ज ओसबोर्न, गृह मंत्री थेरेसा मे, विदेश […]

लंदन : ब्रिटेन के आम चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाले प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपनी कैबिनेट में शामिल होने वाले कई प्रमुख लोगों के नाम का ऐलान किया है. उनकी इस कैबिनेट में भी पिछली कैबिनेट के कुछ नाम अपने स्थान पर बरकरार रहेंगे. इनमें चांसलर जॉर्ज ओसबोर्न, गृह मंत्री थेरेसा मे, विदेश मंत्री फिलिप हेमंड तथा रक्षा मंत्री माइकल फैलन के नाम शामिल हैं. ओसबोर्न को सरकार में प्रथम मंत्री (फस्ट सेक्रेटरी) भी बनाया जा रहा है.

इसका मतलब यह हुआ कि कैबिनेट के दूसरे सदस्यों से वह वरिष्ठ माने जाएंगे. कैमरन अपनी कंजरवेटिव पार्टी के मुख्य सचेतक माइकल गोव को न्याय मंत्री बनाने जा रहे हैं. पूर्व आव्रजन मंत्री मार्क हार्पर अब पार्टी के मुख्य सचेतक बने हैं. निकी मॉर्गन शिक्षा और महिला एवं समता राज्य मंत्री बनी रहेंगी.

भारतीय मूल की सांसद प्रीति पटेल को इस बार की कैबिनेट में वरिष्ठ भूमिका दिये जाने की संभावना जताई जा रही है. प्रधानमंत्री कैमरन इस सप्ताहांत उन नामों को भी अंतिम रूप दे रहे हैं जिनको उनके नये मंत्रिमंडल में उन स्थानों पर नियुक्त किया जाना है जिन पर पहले की गठबंधन सरकार में लिबरल डेमोक्रेट के खाते से नेता पदासीन थे.

आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है, हालांकि चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में खंडित जनादेश की संभावना जताई जा रही थी. उसे कुल 331 सीटें मिली हैं. चुनाव में हार के बाद लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता एड मिलिबैंड तथा लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता निक क्लेग ने कल इस्तीफा दे दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें