सिमडेगा : ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के कोनमेंजरा में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. कोनमेंजरा निवासी 40 वर्षीय ललन राम सोमवार को सिमडेगा साप्ताहिक बाजार आया था. टेंपो से कोनमेंजरा मुख्य पथ उतरने के बाद अपने घर पैदल जा रहा था. इसी क्रम में बारिश शुरू हो गयी.
बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. इसी क्रम में वज्रपात हुआ जिसके चपेट में आ गया. परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.