8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडीज और पाक के बीच भिड़ंत कल, विश्व कप में उम्मीदें जीवंत रखने के लिये जंग

क्राइस्टचर्च : अपने शुरुआती मैचों में हार झेलने के बाद पाकिस्तान और वेस्टइंडीज अपनी कमजोरियों को जल्द से जल्द दूर करके विश्व कप क्रिकेट में अपनी उम्मीदें जीवंत बनाये रखने के लिये कल एक दूसरे से भिडेंगे.इन दोनों टीमों की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पाकिस्तान पहले मैच में भारत से हार गया जो विश्व कप […]

क्राइस्टचर्च : अपने शुरुआती मैचों में हार झेलने के बाद पाकिस्तान और वेस्टइंडीज अपनी कमजोरियों को जल्द से जल्द दूर करके विश्व कप क्रिकेट में अपनी उम्मीदें जीवंत बनाये रखने के लिये कल एक दूसरे से भिडेंगे.इन दोनों टीमों की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पाकिस्तान पहले मैच में भारत से हार गया जो विश्व कप में उसकी अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वीं के हाथों लगातार छठी हार है. वेस्टइंडीज को तो कमजोर आंके जा रहे आयरलैंड ने शिकस्त दी.

असलियत यह है कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज पूल बी की तालिका में आखिरी दो स्थानों पर हैं. यहां तक चौथे स्थान पर काबिज संयुक्त अरब अमीरात से उनका नेट रन रेट काफी कम है.पाकिस्तान का भारत के खिलाफ यूनिस खान को पारी का आगाज करने के लिये भेजने और पार्टटाइम विकेटकीपर उमर अकमल को आजमाने का फैसला गलत साबित हुआ. वह अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी करने के लिये अपनी टीम में काफी बदलाव कर सकता है.
भारत के खिलाफ एडिलेड में 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूनिस केवल छह रन पर आउट हो गये जबकि अकमल खाता भी नहीं खोल पाये. पाकिस्तान की टीम आखिर में 47 ओवर में 224 रन पर आउट हो गयी थी.मिसबाह उल हक को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी अन्य बल्लेबाज छाप नहीं छोड पाया था. यदि उसे वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजों को निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
उसके गेंदबाज भी प्रभावित नहीं कर पाये और टीम को आफ स्पिनर सईद अजमल की कमी खली. केवल सोहेल खान अपवाद रहे जिन्होंने अपने दस ओवरों में 55 रन देकर चार विकेट लिये.पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ डेथ ओवरों में जिस तरह की गेंदबाजी की, मिसबाह उससे प्रेरणा लेना चाहेंगे. पाकिस्तान ने आखिरी पांच ओवरों में केवल 27 रन दिये थे.
इस बीच वेस्टइंडीज को भी आयरलैंड के हाथों चार विकेट की हार के बाद कडी आलोचनाएं झेलनी पड रही है. लेकिन उनके लिये राहत की बात यह रही कि उनके एक बल्लेबाज ने शतक जडा. लेंडल सिमन्स ने 102 रन बनाये जिससे वेस्टइंडीज 304 रन बनाने में सफल रहा लेकिन उनकी गेंदबाजी धारदार नहीं थी. आयरलैंड ने 25 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया था.
वेस्टइंडीज की उम्मीदें अब भी विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल पर टिकी हैं. यदि कैरेबियाई टीम को टूर्नामेंट के नाकआउट में जगह बनानी है तो बायें हाथ के इस बल्लेबाज को बडी पारी खेलनी ही होगी.गेंदबाजी में वह सुनील नारायण के बिना उतर रहा है जिसका प्रभाव उसके आक्रमण पर साफ दिखा. अब उसकी उम्मीदें कप्तान जैसन होल्डर, आंद्रे रसेल, जेरोम टेलर आदि पर टिकी रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें