9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीनएज में जरूरी है सही मार्गदर्शन

अकसर माता-पिता अपने बच्चों के किसी के साथ प्रेम के बारे में सुन कर आक्रोश में आ जाते हैं और फिर कोई गलत कदम उठा लेते हैं, जबकि टीनएज में यह आम बात होती है. ऐसे में पैरेंट्स को चाहिए कि वे बच्चों के साथ दोस्त की तरह पेश आएं और प्यार से उनका मार्गदर्शन […]

अकसर माता-पिता अपने बच्चों के किसी के साथ प्रेम के बारे में सुन कर आक्रोश में आ जाते हैं और फिर कोई गलत कदम उठा लेते हैं, जबकि टीनएज में यह आम बात होती है. ऐसे में पैरेंट्स को चाहिए कि वे बच्चों के साथ दोस्त की तरह पेश आएं और प्यार से उनका मार्गदर्शन करें.
अकसर माता-पिता अपने टीनएज बच्चों के व्यवहार में बदलाव महसूस करते हैं. धीरे-धीरे उन्हें महसूस होता है कि बच्चे आम दिनों की तरह व्यवहार नहीं कर रहे हैं. इससे माता-पिता को घबराहट हो जाती है और वे बच्चों पर बेवजह शक करने लगते हैं. ऐसे में वे अपने बच्चों के साथ सही तरीके से बर्ताव नहीं करते. बच्चे भी माता-पिता के इस व्यवहार से परेशान हो जाते हैं, लेकिन टीनएज में आकर्षण होना एक आम-सी बात है. अभिभावक गुस्से या तकरार से नहीं, बल्कि अपने प्यार भरे मार्गदर्शन से बच्चों को इस आकर्षण से बाहर निकाल सकते हैं.
यदि बेटी को मिला हो वेलेंटाइन कार्ड
वेलेंटाइन डे को लेकर अकसर माता-पिता परेशान होते हैं. उन्हें इस बात की चिंता सताती रहती है कि कहीं उनकी बेटी को किसी लड़के से वेलेंटाइन प्रपोजल न मिल जाये. इस चिंता में वे बेटी के पीछे जासूस की तरह घूमने लगते हैं. कई बार तो वे उनके स्कूल भी पहुंच जाते हैं, जबकि पैरेंट्स को चाहिए कि अगर उनकी बेटी को ऐसा कोई प्रपोजल मिला है, तो वे उस पर आक्रोशित होने की बजाय उसे समझाएं कि क्या सही है, क्या गलत. एक दोस्त की तरह उसे समङों. तिल का ताड़ न बनाएं. तभी आपकी बेटी आपसे हर बात शेयर करेगी.
दोस्त को लेकर गलतफहमी
कई बार पैरेंट्स अपने बच्चे को लेकर इतने प्रोटेक्टिव हो जाते हैं कि वे अपने बेटे या बेटी के दोस्तों को लेकर भी गलतफहमी पाल लेते हैं. खासतौर से अगर मौका वेलेंटाइन डे का हो और बच्चे ने अगर उस गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड के साथ कहीं बाहर जाने की बात कह दी, तो अभिभावक इसे गलत नजरिये से देखने लगते हैं या फिर कोई सिर्फ दोस्त के नजरिये से कोई तोहफा दे दे, तो उसे लेकर भी कई अभिभावक घर में हंगामा मचा देते हैं. ऐसे में जाहिर है बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ कोई भी बात शेयर नहीं करेंगे. इसलिए आप अपने बच्चे को लेकर गलतफहमी न पालें. बातों को हल्के में लें और बच्चे को प्यार से समझाने की कोशिश करें.
कपड़ों पर वार
कई बार अभिभावक अपने टीनएज बच्चों को लेकर इतने सजग हो जाते हैं कि वे बच्चों को उनके मन के मुताबिक कपड़े पहनने की आजादी भी नहीं देते. उन्हें लगता है कि कपड़ों के चुनाव की वजह से भी बच्चे गलत राह पर जा सकते हैं. ऐसे में वे बेवजह की पाबंदियां लगाने लगते हैं. खास कर वेलेंटाइन के मौके पर बच्चों को लाल कपड़े न पहनने की हिदायत दी जाने लगती है. लेकिन यह बेहद जरूरी है कि अभिभावक ऐसी बातों पर बिल्कुल ध्यान न दें और बच्चों को उनके मन मुताबिक कपड़े पहनने की आजादी दें.
पार्टी पर रोक
वेलेंटाइन डे के मौके पर कई बच्चे पार्टी करते हैं. जाहिर है आपके बच्चों की भी इच्छा होगी कि वे अपने दोस्तों के साथ पार्टी करें. ऐसे में उन्हें साफ इनकार करने की बजाय उनसे शांति से बात करें. उन्हें बताएं कि ऐसी पार्टियों की क्या खामियां होती हैं. उन्हें बाद में किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आइ ओपनर बनना भी आपका ही कर्तव्य है. लेकिन, इसके लिए आपका सामान्य व्यवहार करना भी बेहद जरूरी है.
प्यार व आकर्षण
टीनएज में कई बार बच्चे आकर्षण को भी प्यार समझ बैठते हैं. उस आकर्षण में कई बार वे कई ऐसी हरकतें करने लगते हैं, जो बाद में उनके लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं. कई बार वे साथ जीने मरने की कसमें खाने लगते हैं. पाबंदी लगने पर वे घर से भाग जाने की भी कोशिश करते हैं. ऐसे में पैरेंट्स को चाहिए कि वे बच्चों को प्यार और आकर्षण में फर्क समझाएं. प्यार की सही उम्र बताएं. बच्चों के पास से लव लेटर जैसी चीजें मिलें तो उन पर अत्यधिक गुस्सा होने की बजाय दोस्त की तरह इस परेशानी का हल ढूंढ़ें. निश्चित तौर पर बच्चे आपकी बात सुनेंगे.
दकियानूसी बातें
अकसर माता-पिता बच्चों को समाज का हवाला देकर बार-बार उन पर वार करते हैं. उन्हें लगता है कि इत तरह कर के वे अच्छे माता-पिता होने की परिभाषा दे रहे हैं, जबकि बच्चे दकियानुसी सोच से आगे निकलना चाहते हैं और वे ऐसे माता-पिता से भी दूरी बनाने लगते हैं. इसलिए समाज, खानदान, परंपरा का हवाला देते हुए बच्चों को सुधारने की कोशिश न करें. इसके नकारात्मक नतीजे ही आयेंगे. बेहतर है कि उन्हें प्यार से ही समझाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें