Advertisement
अमेरिकी कांग्रेस का बयान, इक्कीसवीं सदी में समृद्धि के लिए भारत-अमेरिका संबंध महत्वपूर्ण
वाशिंगटन: इक्कीसवीं सदी में स्थिरता, लोकतंत्र और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए भारत और अमेरिका के बीच संबंध महत्वपूर्ण हैं तथा दोनों देशों को अपने संबंध मजबूत करने चाहिए, ऐसा अमेरिकी कांग्रेस ने अपने एक प्रस्ताव में कहा.प्रतिनिधि सभा में 27 जनवरी को शीर्ष डेमोक्रेटिक नेता सांसद जोसेफ क्राउली द्वारा पेश प्रस्ताव में अमेरिका […]
वाशिंगटन: इक्कीसवीं सदी में स्थिरता, लोकतंत्र और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए भारत और अमेरिका के बीच संबंध महत्वपूर्ण हैं तथा दोनों देशों को अपने संबंध मजबूत करने चाहिए, ऐसा अमेरिकी कांग्रेस ने अपने एक प्रस्ताव में कहा.प्रतिनिधि सभा में 27 जनवरी को शीर्ष डेमोक्रेटिक नेता सांसद जोसेफ क्राउली द्वारा पेश प्रस्ताव में अमेरिका और भारत के बीच साझा लोकतांत्रिक मूल्यों को चिह्नित किया गया है. प्रस्ताव में दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत करने का आह्वान किया गया है.
कांग्रेस सांसद जार्ज होल्डिंग और एमी बेरा ने इसका समर्थन किया. दोनों भारत और भारतीय अमेरिकियों पर कांग्रेस कॉकस के सह अध्यक्ष हैं. इक्कीसवीं सदी में स्थिरता, लोकतंत्र और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए भारत अमेरिका संबंध को महत्वपूर्ण बताते हुए प्रस्ताव कहता है कि दोनों देशों के बीच संबंधों को घनिष्ठ बनाने के लिए अमेरिका के हर राष्ट्रपति ने काम किया है.
भारत और भारतीय अमेरिकियों पर कांग्रेस कॉकस के सदस्य क्राउली उन चार अमेरिकी सांसदों में थे जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर नयी दिल्ली में अपने साथ जाने के लिए आमंत्रित किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement