झुमरीतिलैया : पुलिस ने तिलैया थाना में दर्ज अपहरण के एक मामले कांड संख्या 134/13 के एक नामजद आरोपी विकास यादव (पिता वासुदेव यादव) इंदरवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं उक्त आरोपी के जब्त स्कॉरपियो के पूर्व चालक शशि सिन्हा को भी महाराणा प्रताप चौक से हिरासत में लिया गया है.
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि 20 जून को शिवनगर निवासी तेज नारायण सिंह के पुत्र पवन कुमार सिंह का उसके घर के बाहर से अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में वार्ड पर्षद कुलदीप यादव के अलावे विकास यादव, लक्ष्मण यादव, मेशु कुमार को पवन सिंह की पत्नी पूजा देवी द्वारा दर्ज कराये गये अपहरण के मामले में नामजद आरोपी बनाया गया था. इनमें से विकास यादव को रविवार को जेल भेज दिया गया. हालांकि पुलिस को अब तक अपह्रत पवन सिंह के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
परिजनों का बुरा हाल : अपह्रत पवन के 17 दिनों बाद भी रिहाई नहीं होने से जहां पुलिस का सिरदर्द बढ़ गय है, वहीं अपह्रत की पत्नी पूजा देवी उसके दो छोटे बच्चे व परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है. इतने दिनों में वापसी नहीं होने के बाद उनके परिजनों के बीच कई तरह की आशंकाएं की जा रही है.
आमरण अनशन आज : अपह्रत पवन की पत्नी पूजा देवी अपने बच्चों और अन्य परिजनों के साथ आठ जुलाई से पुलिस अधीक्षक के आवास के समक्ष आमरण अनशन करेगी.