काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज दो बम विस्फोट हुए जिनमें छह अफगान सैनिक घायल हो गये. आतंकियो ने अफगान नेशनल आर्मी की मिनी बस को टारगेट करके यह हमला बोला था. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी इलाज की जा रही है.
काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता हशमत सतनेकजई ने बताया कि आज सुबह अफगान नेशनल आर्मी के एक मिनी बस को निशाना बना कर सड़क किनारे एक बम विस्फोट किया गया जिसमें ये जवान घायल हुये.
काबुल प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल मोहम्मद जाहिर ने कहा, दूसरा विस्फोट शहर के मध्य में इस विस्फोट के कुछ घंटे के बाद हुआ. इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ. हाल के महीनों में काबुल में विद्रोहियों के हमले में वृद्धि दर्ज की गयी है. इसमें कई बार विदेशियों और सुरक्षा प्रतिष्ठनों को निशाना बनाया गया है.