जामुड़िया: जामुड़िया थाना अंतर्गत चुरुलिया ग्राम आंचलिक टीएमसी कार्यालय में मंगलवार की रात में बमबाजी की घटना प्रकाश में आयी है. तृणमूल की ओर से घटना के लिए माकपा को दोषी बताया जा रहा है. इस संबंध में जामुड़िया थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
जामुड़िया ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष पूर्णशशि राय ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार संध्या को चुरुलिया हाट में टीएमसी द्वारा दीवार लेखन किया जा रहा था, जिसे रोकने का प्रयास करते हुए माकपा कार्यकर्ताओं ने बुरे अंजाम की धमकी दी थी. रात साढ़े ग्यारह बजे जब दल के सभी कर्मी अपने-अपने घर चले गये, उस दौरान माकपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कार्यालय में कई बम मारे.
श्री राय ने बताया कि पंचायत चुनाव के पूर्व इलाके को अशांत करने के उद्देश्य से माकपा कार्यकर्ता लगातार इस तरह की हरकत कर रहे हैं. इसके पूर्व भी माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी कार्यालय में बमबाजी की गयी थी. उन्होंने कहा कि चुनाव के आगे माकपा कार्यकर्ताओं ने इलाके में बड़ी संख्या में हथियार जमा कर रखे हैं. यदि पुलिस तलाशी अभियान चलाये तो काफी हथियार बरामद होंगे.
वहीं जामुड़िया माकपा जोनल सचिव मनोज दत्त ने आरोप को गलत बताते हए कहा कि यह घटना तृणमूल की गुटबाजी का परिणाम है. उन्होंने बताया कि चुरुलिया हाट में दीवार लेखन को लेकर इलाके के दो तृणमूल प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गये हैं. इस गुटबाजी के कारण ही बमबाजी हुई. घटना को लेकर इलाके तनाव व्याप्त है, जिससे भयभीत हो कर बुधवार को चुरु लिया अंचल की ज्यादातर दुकानें बंद रहीं.