19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैसे सालखन आये,वैसे ही बाबूलाल भी आ जायें:अर्जुन मुंडा

दुमका/बरहेट:पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी की पार्टी अब खड़ी नहीं, टूट चुकी है. जेवीएम के कई विधायक और पदाधिकारियों का बड़ा वर्ग भाजपा में शामिल हो चुका है. इसलिए पहले भी कहा था कि जेवीएम के जो बचे लोग हैं, वे भी भाजपा में आ जाएं. दुमका […]

दुमका/बरहेट:पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी की पार्टी अब खड़ी नहीं, टूट चुकी है. जेवीएम के कई विधायक और पदाधिकारियों का बड़ा वर्ग भाजपा में शामिल हो चुका है. इसलिए पहले भी कहा था कि जेवीएम के जो बचे लोग हैं, वे भी भाजपा में आ जाएं. दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में अर्जुन मुंडा ने कहा कि जेडीपी नेता-कार्यकर्ता सभी भाजपा में शामिल हो चुके हैं. जेडीपी के अध्यक्ष सालखन मुरमू ने जिस तरह से कोई शर्त नहीं रखी, उसी तरह बाबूलाल व जेवीएम के अन्य लोगों को भी भाजपा में आ जाना चाहिए.

अप्रत्याशित जीत का दावा :
श्री मुंडा ने संताल परगना सहित पूरे झारखंड में अप्रत्याशित जीत का दावा किया. कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार राज्य की जरुरत है. शासन की कारगर नीति के लिए गंठबंधन सही नहीं है. इसलिए पार्टी गंठबंधन की बजाय अपने दम पर चुनाव लड़रही है.

सिस्टम ध्वस्त कर रहे हैं हेमंत : अर्जुन मुंडा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिस्टम ध्वस्त करने में लगे हैं. सरकार न्यायप्रिय ढंग से काम नहीं कर रही. सभी संवर्ग का ध्यान नहीं रखा जा रहा. प्रोन्नति में गड़बड़ी उदाहरण है.

रकीबुल प्रकरण : सिस्टम हुआ एक्सपोज : अर्जुन मुंडा ने कहा कि रकीबुल प्रकरण ने राज्य सरकार को और पूरे तंत्र को एक्सपोज कर दिया है. राज्य की गरिमा को ठेस पहुंची है. दागी मंत्रियों को नहीं हटाया तो खुद ही इस सरकार की विश्वसनीयता खत्म हो जायेगी. सरकार के मुखिया द्वारा कार्रवाई नहीं करना संरक्षण देने का परिचायक है. वहीं, बरहेट में अर्जुन मुंडा ने कहा कि साहेबगंज एसपी का संबंध रकीबुल से रहा है

गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क की गुणवत्ता सही नहीं : श्री मुंडा ने कहा कि संताल परगना की लाइफ लाइन गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क की गुणवत्ता खराब होती जा रही है. यह वर्तमान सरकार के कार्य का नमूना है. इससे सरकार के कामकाज का पता चलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें