Advertisement
Jharkhand Result 2019: झारखंड की इन सात सीटों पर है हाईप्रोफाइल मुकाबला, जानिए कौन आगे, कौन पीछे
रांचीःझारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज थोड़ी देर में आ जाएंगे. 81 सीट वाले झारखंड विधानसभा में इस बार सात ऐसी सीटें हैं जहां मुकाबला हाईप्रोफाइल है. इन सीटों के नाम है जमशेदपुर पूर्वी, दुमका, बरहेट, सिल्ली, धनवार और झरिया इन सीटों पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख और सीएम मुख्यमंत्री हेमंत […]
रांचीःझारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज थोड़ी देर में आ जाएंगे. 81 सीट वाले झारखंड विधानसभा में इस बार सात ऐसी सीटें हैं जहां मुकाबला हाईप्रोफाइल है. इन सीटों के नाम है जमशेदपुर पूर्वी, दुमका, बरहेट, सिल्ली, धनवार और झरिया इन सीटों पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख और सीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी और आजसू प्रमुख सुदेश महतो जैसे नेता मैदान में हैं.इन सात सीटों पर पूरे प्रदेश की निगाहें हैं. पढ़िए सभी सीटों का हाल…
01. दुमका: दुमका सीट से जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मैदान में हैं. महागठबंधन(कांग्रेसराजदजेएमएम) ने उन्हें मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है. हेमंत सोरेन के मुकाबले भाजपा ने मंत्री डॉ. लुइस मरांडी को उतारा है. 2014 में लुइस ने करीब पांच हजार मतों से हेमंत को हराया था. ऐसे में इस सीट पर हेमंत की साख दांव पर लगी हुई है.यहां लुइस मरांडी शुरुआत में आगे चल रही थीं, लेकिन अब हेमंत सोरेन 1.566 वोटों से आगे चल रहे हैं.
02. जमशेदपुर पूर्वी: झारखंड की सबसे हॉट सीट जमशेदपुर पूर्वी है. यहां से मुख्यमंत्री रघुवर दास भाजपा से मैदान में हैं. वो इस सीट से पांच बार जीत चुके हैं. इस बार भाजपा से बागी होकर सरयू राय इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने तेज तर्रार नेता गोविंद वल्लभ को मैदान में उतारा है. इस सीट पर सरयू राय मुख्यमंत्री रघुवर दास से 2604 वोटों से आगे चल रहे हैं.
03.बरहेटः 2014 की तरह ही इस बार भी हेमंत सोरेन दुमका के अलावा बरहेट सीट से भी मैदान में हैं. इस सीट को जेएमएम का गढ़ माना जाता है. 2014 में हेमंत ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. 30 साल से यहां जेएमएम का ही कब्जा है. इस बार उनका मुकाबला भाजपा के सिमोन मालतो से है. इस सीट पर आज तक भाजपा नहीं जीती है.यहां हेमंत सोरेन फिलहाल काफी आग चल रहे हैं.
04.सिल्लीः इस सीट से झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू प्रमुख सुदेश महतो चुनाव मैदान में हैं. झारखंड बनने के बाद पहली बार आजसू, भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ रही है. 2014 में जेएमएम के अमित कुमार ने महतो को 29 हजार वोटों से हराया था. बाद में आपराधिक मामले में अमित कुमार को सजा के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए. इसमें सुदेश महतो को जेएमएम के टिकट पर उतरी अमित की पत्नी सीमा देवी ने हराया था. यानी सुदेश लगातार दो बार चुनाव हार चुके हैं. ऐसे में उनकी और पार्टी की साख दांव पर लगी है.यहां सुदेश महतो फिलहाल काफी आग चल रहे हैं.
05. धनवारः इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद सिंह और भाकपा माले के राजकुमार यादव से है. 2014 में भाकपा माले के टिकट पर राजकुमार यादव ने मरांडी को हराया था. 2005 में भाजपा, 2009 में झाविमो ने जीत दर्ज की थी.यहां बाबूलाल मरांडी फिलहाल काफी आग चल रहे हैं.
06. झरिया: इस सीट पर कोयलांचल के प्रभावशाली परिवार की दो बहुएं आमने-सामने हैं. पिछले चुनाव में दोनों के पति एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े थे. रागिनी सिंह (भाजपा) और पूर्णिमा सिंह (कांग्रेस) के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं. 2014 में इस सीट से भाजपा के टिकट पर संजीव सिंह और कांग्रेस के टिकट पर नीरज सिंह ने चुनाव लड़ा था, जिसमें नीरज सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. 2017 में नीरज सिंह की हत्या हो गई. संजीव सिंह फिलहाल नीरज सिंह की हत्या के आरोप में जेल में हैं. इस सीट पर पूरे प्रदेश की निगाहें हैं.यहां कांग्रेस की पूर्णिमा सिंह फिलहाल काफी आग चल रही हैं.
07. लोहरदगा: इस सीट से कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव को मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने सुखदेव भगत को टिकट दिया. भगत प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष थे. लोकसभा चुनाव 2019 के बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे. वहीं, आजसू ने पूर्व विधायक कमल किशोर की पत्नी नीरू शांति को टिकट दिया है. इस तिकड़ी ने इस सीट पर मुकाबला रोमांचक बना दिया है.यहां कांग्रेस के रामेश्वर उरांव फिलहाल काफी आग चल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement