हैदराबाद के नज़दीक एक रेलवे फाटक पर स्कूली बस और ट्रेन के बीच टक्कर में 18 स्कूली बच्चों और ड्राइवर की मौत हो गई है. हादसे में कई अन्य बच्चे घायल भी हुए हैं.
मारे गए बच्चों के लिए सरकार ने मुआवज़े की घोषणा की है.
स्थानीय पुलिस के अनुसार, दुर्घटना गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे मेडक के मसाईपेट इलाके में मानवरहित रेलवे फाटक पर हुई.
घटना के वक्त बस में ड्राइवर और काकाटिया स्कूल के 32 बच्चे सवार थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी हिन्दी को बताया कि सभी घायलों को हैदराबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मामले की विशेष जांच के आदेश दिए हैं.
मसाईपेट में रेलवे फाटक पर बस के गुजरने के दौरान ही नांदेड़ पैसेंजर ट्रेन से इसकी टक्कर हुई.
मानवरहित रेलवे फाटकों पर दुर्घटना का ये पहला मामला नहीं है. हर साल सैकड़ों लोग ऐसी दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं.
ताज़ा आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल 11,563 मानवरहित रेलवे फाटक हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)