चंदवारा : प्रखंड में गुरुवार को तीन जगहों पर हुए वज्रपात में एक बच्चे व महिला की मौत हो गयी. चार लोग घायल हो गये. वहीं वज्रपात से चार मवेशियों की भी मौत हो गयी.
गुरुवार की दोपहर प्रतापपुर (चौपारण) की 40 वर्षीय ऊषा देवी (पति कृष्णा रजक) अपने भाई स्व मनोज रजक के घर भोंडो से नंदनगर (चंदवारा) जा रही थी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी, जबकि उसकी बहन अनिता देवी, शोभा देवी तथा बच्च शिवशंकर रजक व प्रेमचंद रजक घायल हो गये.
मृतक महिला उत्क्रमित मध्य विद्यालय नक्शा शहरनाम (इटखोरी, चतरा) में पारा शिक्षिका थी. ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. वहीं एक अन्य घटना प्रखंड के पत्थलगड़ा गांव में घटी. इसमें आठ वर्षीय चंदन भुइयां (पिता विजय भुइयां) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. वह नदी में स्नान कर रहा था. वहीं प्रखंड के पिपराडीह निवासी मोहम्मद शमीम के चार मवेशियों की मौत वज्रपात से हो गयी.