23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी लिमिटेड, रिहंद सुपर थर्मल परियोजना 143 पद रिक्त

एनटीपीसी, उत्तर प्रदेश राज्य में उत्तरी क्षेत्र में स्थित अपनी रिहंद सुपर थर्मल पावर परियोजना के लिए पात्र उम्मीदवारों से कारीगर प्रशिक्षु और प्रयोगशाला सहायक प्रशिक्षु के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 21 जुलाई, 2014 से 11 अगस्त, 2014 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पद एवं रिक्तियांकुल रिक्तियों की […]

एनटीपीसी, उत्तर प्रदेश राज्य में उत्तरी क्षेत्र में स्थित अपनी रिहंद सुपर थर्मल पावर परियोजना के लिए पात्र उम्मीदवारों से कारीगर प्रशिक्षु और प्रयोगशाला सहायक प्रशिक्षु के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 21 जुलाई, 2014 से 11 अगस्त, 2014 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पद एवं रिक्तियां
कुल रिक्तियों की संख्या 143 है, जिनमें कारीगर प्रशिक्षु में 129 पद – फिटर के लिए 30 (सामान्य-16, अन्य पिछड़ा वर्ग-08, अनुसूचित जाति-06), इलेक्ट्रीशियन के लिए 55 (सामान्य-30, अन्य पिछड़ा वर्ग-14, अनुसूचित जाति-11) और इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक के लिए 44 पद (सामान्य-24, अन्य पिछड़ा वर्ग-11, अनुसूचित जाति-09) खाली हैं. प्रयोगशाला सहायक प्रशिक्षु के लिए 14 पद (सामान्य-09, अन्य पिछड़ा वर्ग-03, अनुसूचित जाति-02) खाली हैं.

शैक्षणिक योग्यता
एटी (फिटर), एटी (इलेक्ट्रीशियन) और एटी (इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक) के लिए आवेदक के पास संबंधित शाखा में पूर्णकालिक नियमित आइटीआइ प्रमाणपत्र होना चाहिए. प्रयोगशाला सहायक प्रशिक्षु के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पूर्णकालिक नियमित बीएससी (रसायन) की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा
कारीगर प्रशिक्षु पद के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष और प्रयोगशाला सहायक प्रशिक्षु पद के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

वेतनमान व भत्ते
चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमाह 11, 500 रुपये समेकित वजीफा दिया जायेगा. प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक पूरा होने पर इन उम्मीदवारों को 11500-3}-26000 रुपये वेतनमान दिया जायेगा.

चयन प्रक्रिया
पात्र उम्मीदवारों को दो घंटे का वस्तुपरक लिखित परीक्षा/ टेस्ट देना होगा. प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की वरीयता सूची तैयार की जायेगी. ऐसे उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा. वरीयता सूची वेबसाइट www.ntpccareers.net पर भी उपलब्ध होगी.

आवेदन शुल्क
सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना है. भारतीय स्टेट बैंक को एनटीपीसी रिहंद की ओर से सीएजी शाखा, नयी दिल्ली (कोड-09996) में विशेष रूप से खोले गये खाता संख्या (30987919993) में पंजीकरण शुल्क एकत्र करने के लिए प्राधिकृत किया गया है. उम्मीदवार को आवेदन पंजीकरण पोर्टल पर उपलब्ध ‘पे-इन-स्लिप’ का प्रिंट आउट लेकर एसबीआइ की किसी शाखा में आवेदन शुल्क जमा करना होगा. बैंक द्वारा जारी किये जरनल नंबर और बैंक शाखा कोड का उल्लेख ऑनलाइन आवेदन में करना होगा.

कैसे करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थियों को केवल एनटीपीसी रिहंद की ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली के जरिये ही आवेदन करना होगा. वैध इ-मेल आइडी धारक आवेदक पंजीकरण पोर्टल www.ntpccareers.net पर आवेदन कर सकते हैं. यह साइट 21 जुलाई, 2014 से 11 अगस्त, 2014 की मध्य रात्रि तक पंजीकरण के लिए उपलब्ध होगी. अन्य माध्यम से कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.

कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि :

21 जुलाई, 2014

ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि : 11 अगस्त, 2014

वेबसाइट : www.ntpccareers.net

अन्य जानकारी के लिए देखें : http://ntpcrihan d.co.in/notice/Advt_Hindi.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें