9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीदरलैंड्स ने मैक्सिको को हराया

ब्राज़ील में खेले जा रहे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स ने रविवार को एक बेहद संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में मैक्सिको को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इससे पहले मेज़बान ब्राज़ील और कोलंबिया भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके है. रविवार को यह दूसरे दौर का पहला मैच था […]

ब्राज़ील में खेले जा रहे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स ने रविवार को एक बेहद संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में मैक्सिको को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

इससे पहले मेज़बान ब्राज़ील और कोलंबिया भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके है.

रविवार को यह दूसरे दौर का पहला मैच था जबकि दूसरे मैच में कोस्टारिका का सामना ग्रीस से होगा.

इस मैच का विजेता ही क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड्स का सामना करेगा.

मैक्सिको पर नीदरलैंड्स की जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है कि अब नीदरलैंड्स के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बेहद प्रबल हो गई है.

मैक्सिको ने मध्यांतर तक नीदरलैंड्स को गोलरहित बराबरी पर रखा.

उसके बाद खेल के 48वें मिनट में डोस सांतोस के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त भी ली.

इसके बाद जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया, नीदरलैंड्स के समर्थकों का शोर भी स्टेडियम में बढ़ता गया.

आख़िरकार मैच समाप्त होने से केवल दो मिनट पहले यानि 88वें मिनट में श्नाइडर ने गोलकर नीदरलैंड्स को 1-1 से बराबरी दिलाई.

इसके बाद खेल समाप्त होने के बाद इंजरी टाइम में चौथे मिनट में हंटलार ने पेनल्टी किक को गोल में बदलकर नीदरलैंड्स को 2-1 से जीत दिला दी.

नीदरलैंड्स इस विश्वकप की उन टीमों में शामिल है जिसने पहले दौर में अपने तीनों मैच जीतकर पूरे नौ अंको से साथ दूसरे दौर में जगह बनाई थी.

नीदरलैंड्स ने इस विश्व कप में पिछले चैंपियन स्पेन को 5-1 से हराकर शानदार शुरूआत की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें