8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटल का जाना एक युग का अंत, पढ़ें सोशल मीडिया पर किसने कैसे दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. निधन के बाद शोक संदेश आने का सिलसिला शुरू हो गया है. राष्ट्रपति रामानाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा,पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय राजनीति की महान विभूति श्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान […]

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. निधन के बाद शोक संदेश आने का सिलसिला शुरू हो गया है. राष्ट्रपति रामानाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा,पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय राजनीति की महान विभूति श्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान से मुझे बहुत दुख हुआ है. विलक्षण नेतृत्व, दूरदर्शिता तथा अद्भुत भाषण उन्हें एक विशाल व्यक्तित्व प्रदान करते थे. उनका विराट व स्नेहिल व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में बसा रहेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है . हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे. अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था. उनका जाना, एक युग का अंत है. लेकिन वो हमें कहकर गए हैं-

“मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं?”
उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति !
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, देश को आज बड़ा नुकसान पहुंचा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को करोड़ों लोग पसंद करते थे. मेरी संवेदनाएं उनके पिरावर के साथ हैं. हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा,भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन दुःखद. देश ने सबसे बड़े राजनीतिक शख्सियत, प्रखर वक्ता, लेखक, चिंतक, अभिभावक एवं करिश्माई व्यक्तित्व को खो दिया.

उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.मुझे व्यक्तिगत रुप से हमेशा अटल जी का विशेष स्नेह एवं मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है तथा उनसे सार्वजनिक जीवन की बारीकियों को समझने का मौका मिला है.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर से दुखी हूं. वह एक अच्छे वक्ता, अच्छे नेता , शानदार कवि और जनता के लिएकाम करने वाले थे.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,दुखद खबर है कि महान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गये. अब वह हमारे साथ नहीं है. उनका जाना देश के लिए एक बड़ी क्षति है. मेरी उनके साथ कई यादें जुड़ी हैं. उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करती हूं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल के साथ कई यादों का जिक्र किया उन्होंने उत्तर प्रदेश के साथ वाजपेयी के विशेष संबंध को याद किया, उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर गहरा दुःख हुआ. भारतीय राजनीति के शलाका पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्वेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन भारत की राजनीति के महायुग का अवसान है.वाजपेयी जी के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था.

वाजपेयी जी भारतीय राजनीति में मूल्यों और आदर्शों को प्राथमिकता देने वाले, स्वतंत्र भारत के ढांचागत विकास के दूरदृष्टा थे. भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में अटल जी जैसा विराट व्यक्तित्व मिलना कठिन है.ओजस्वी वक्ता और प्रखर सांसद के रूप में अटल जी की विशिष्ट पहचान थी. भारतीय संसद की गौरवशाली परम्पराओं को समृद्ध करने के लिए अटल जी को सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार भी प्रदान किया गया था . हमें श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ सार्वजनिक जीवन में सहभागी होने और संसद में कार्य करने का सुअवसर प्राप्त हुआ. ईश्वर उनकी पवित्र आत्मा को शान्ति प्रदान करें.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, आदरणीय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के देहांत से मन बेहद विचलित है। आज मैंने अपने पिता समान गुरु को खो दिया है. भारतीय राजनीति में अटल बिहारी वाजपेयी जी का योगदान अविस्मरणीय रहेगा। युगपुरुष, भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को शत-शत नमन.आदरणीय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के देहांत से मन बेहद विचलित है. आज मैंने अपने पिता समान गुरु को खो दिया है.
भारतीय राजनीति में अटल बिहारी वाजपेयी जी का योगदान अविस्मरणीय रहेगा। युगपुरुष, भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को शत-शत नमन। pic.twitter.com/yvZE7x7O7j

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें