साल 2002 में हिट एंड रन केस का दोबारा ट्रायल शुरू होने से सलमान खान और उनके साथ जुड़े निर्माता-निर्देशकों की धडकनें बढ़ने लगी हैं. ट्रायल की शुरुआत में ही सलमान के लिए मुसीबतें बढ़ गयी हैं. दरअसल, गवाहों ने सलमान खान की पहचान कर ली है. इससे इंडस्ट्री में यह चर्चा शुरू हो गयी कि अगर सलमान को सजा हो जाती है, तो उनकी जो फिल्में आधी-अधूरी हैं, उनके बिजनेस का क्या होगा.
हिट एंड रन के मामले को लेकर फिल्म निर्माताओं की धड़कनें तेज हैं. अगर फैसला सलमान के खिलाफ होता है, तो बॉलीवुड के करीब 500 करोड़ रु पये पानी में जा सकते हैं. उन पर एड वर्ल्ड का भी 50 करोड़ रुपया लगा है. फिल्मों में विशेष रूप से साजिद नाडियाडवाला की किक, सूरज बड़जात्या की राम रतन धन पायो, अनीस बज्मी की नो एंट्री में एंट्री तथा कबीर खान की अनटाइटल फिल्म शामिल हैं.
सलमान ने साजिद की फिल्म किक की शूटिंग हाल ही में समाप्त की है. फिर भी अगर उन्हें सजा होती है तो इसका असर फिल्म के बिजनेस पर पड़ सकता है. केस की सुनवाई की वजह से ही ‘किक’ की शूटिंग में पहले ही देर हो चुकी है. इनमें सलमान के होम प्रोडक्शन की भी एक फिल्म है, जो हीरो का रीमेक है. यह सुनील शेट्टी की बेटी अथैया शेट्टी और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की लांचिंग फिल्म है.
वहीं कबीर खान की एक अनटाइटल फिल्म भी अधर में लटक जायेगी. इन्हीं दो फिल्मों का बजट 150 करोड़ है. वैसे ट्रेड पंडितों की मानें तो सलमान की इन चुनिंदा फिल्मों में सिर्फ साजिद नाडियाडवाला की ‘किक’ को ही फायदा या नुकसान हो सकता है. बाकी की फिल्में अब तक फ्लोर पर गयी ही नहीं हैं. सो उन्हें नुकसान से डरने की कोई जरूरत नहीं. लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि संजय दत्त की तरह अगर सलमान को भी सजा मिलती है तो इसका असर पूरे बॉलीवुड पर भी पड़ेगा.