बीबीसी थ्री से लॉ की एक स्टूडेंट ने बातचीत में अपनी पूरी कहानी बताई कि उन्होंने कैसे पोर्न को गले लगाया. पढिए 22 साल की उस लड़की की कहानी उसी की जुबानी-
मैं 22 साल की हूं और तीन सालों से पोर्न फ़िल्मों में काम कर रही हूं. मैं हमेशा से सोचती थी कि मैं एक वकील बनूंगी लेकिन यूनिवर्सिटी में पहले साल लॉ पढ़ने के दौरान मेरी सोच बदल गई.
मैं जमकर मेहनत कर रही थी. हर दिन सात से आठ घंटे लेक्चर को लेकर काम करती थी पर पैसे कमाने की कोई राह नहीं निकली.
दरअसल मुझे पैसों की ज़रूरत नहीं थी. मुझे एजुकेशन के लिए लोन मिला हुआ था, लेकिन मैं किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहती थी. मैं हमेशा से पैसों के मामले में आत्मनिर्भर होना चाहती थी.
मेरी एक दोस्त ने मॉडलिंग के ज़रिए पैसे कमाने की बात बताई. उसने फ़ोटोग्राफर से अपनी तस्वीरें खिंचवाने की सलाह दी ताकि मैं अपना पोर्टफोलियो बना सकूं. मैंने इस अवसर को लपक लिया.
अंडरवेयर में शूटिंग कराई
शुरू में मैंने मॉडलिंग कपड़ों में की, लेकिन बाद में मैंने अंडरवेयर में शूटिंग कराई. ये तस्वीरें उन पत्रिकाओं के लिए थीं जिनसे पोर्न कंपनियां संपर्क साधती हैं.
वे पूछती हैं कि क्या आप उनके साथ काम करना चाहेंगी. मैंने यहां काम करने को लेकर तीन से चार महीनों तक सोचा. मुझे लगा कि काम करना चाहिए क्योंकि ये ज़्यादा आसान लगा.
हालांकि अपने फ़ैसले को लेकर मेरी कुछ समझ भी थी. मैं जानती थी कि एक बार मैं पोर्न इंडस्ट्री में चली गई तो एक वकील के रूप में करियर बनाना आसान नहीं होगा.
मैं हमेशा से यौन मामलों को लेकर बहुत खुली रही हूं. मैं अक्सर वयस्कों की पार्टी में जाती थी. मुझे सेक्स करना बहुत अच्छा लगता है, इसलिए मैंने इसे करने की कोशिश की. मैंने सोचा था कि मेरा वीडियो कोई कभी नहीं देख पाएगा, इसलिए ठीक है. पर सच तो यह है कि मेरे पहले वीडियो को लाखों लोगों ने देखा.
सेक्स 20 मिनट का खेल
मुझे वीडियो शूट करने की पूरी प्रक्रिया काफ़ी अच्छी लगती है. मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है कि कई लोग मुझे सेक्स करते देखते हैं. मैं पहले से ही सेक्स पार्टी को लेकर बहुत सहज थी. सेक्स 20 मिनट का खेल है. इसलिए यह बहुत आसान था. मैं जितना सेक्स करती थी उतना ही प्यार में डूब जाती. मैंने हर महीने क़रीब 15 सीन करना शुरू कर दिया.
मैंने इसे डिग्री के साथ एक साल के लिए किया, लेकिन मैं वाक़ई संतुलन बनाने को लेकर जूझ रही थी. आख़िरकार यूनिवर्सिटी के मेरे प्रोफ़ेसरों ने इस ताड़ लिया. उन्होंने मुझसे कहा कि लॉ और पोर्न साथ नहीं चलेगा.
उन्होंने कहा कि लॉ इज़्ज़तदार लोगों का पेशा है और तुम इससे बहुत दूर होती जा रही हो. मेरा ऑनलाइन प्रोफ़ाइल पोर्नस्टार का था. मुझे फ़ैसला करना था कि लॉ के साथ रहूं या नहीं.
मैंने पोर्न को चुना. यह कोई आसान फ़ैसला नहीं था. मैंने इस बात का आंकलन किया कि हर महीने पोर्न से कितने पैसे कमा सकती हूं और लॉ से कितना कमा सकती हूं. हालांकि यह आपके प्रोफाइल पर निर्भर करता है.
पैसे ख़ूब मिले
आप एक शूटिंग में 44 हज़ार से 88 हज़ार रुपए कमा सकते हैं. वहीं अमरीका में इसके लिए डेढ़ लाख रुपये तक मिल जाते हैं. मैंने अनुभव किया कि जब तक मैं क़ानून की परीक्षा पूरी करूंगी तब तक पोर्न की कमाई से अपना घर ख़रीद सकती हूं.
मुझे पता है कि एक वकील एक साल में लाखों कमा सकता है, लेकिन इसके लिए बार की परीक्षा पास करना ज़रूरी है और यह आसान नहीं था. इसके साथ ही कोई गारंटी नहीं है कि यूनिवर्सिटी में पास करने के बाद आपको नौकरी मिल ही जाएगी. ऐसे में मैंने फ़ैसला किया कि डिग्री पूरी करना मेरे हक़ में नहीं है.
अब मैं अपनी वेबसाइट के लिए काम कर रही हूं. आज की तारीख़ में ट्विटर पर मेरे 90 हज़ार फॉलोवर्स हैं. इतने फॉलोवर्स इंस्टाग्राम पर भी हैं. मैंने धीरे-धीरे साझेदारी में पूर्वी लंदन में एक फ्लैट ख़रीद लिया. जनवरी में मैंने अमरीका जाने के लिए सोचा. मेरे पास वहां के लिए कोई सेटअप नहीं है लेकिन मैं एक प्रोफ़ाइल बनाने की कोशिश कर रही हूं. मैंने इसे लेकर बीबीसी थ्री की नई सिरीज़ सेक्स मैप ऑफ ब्रिटेन कार्यक्रम में बात की.
नकारात्मक पहलू भी
पोर्न के नकारात्मक पहलू भी हैं. हमलोग हर दो हफ़्ते में एसटीआई की जांच कराने जाते हैं. हमलोग इन चीज़ों से बचने के लिए कॉन्डम का इस्तेमाल नहीं कर सकते. ऑनलाइन हमें ख़ूब गाली मिलती है. यहां हमें जमकर प्रताड़ना सहनी पड़ती है. हमें हर दिन गंदी वेश्या कहा जाता है.
जब मैंने पहली बार इसकी शुरुआत की तो लड़कों के एक समूह ने बताया कि वे कैसे मुझे मारना चाहते हैं. उन्होंने मुझे चाक़ू और बिन बैग्स की तस्वीरें भेजी थीं. मैं बहुत डर गई थी और पुलिस के पास जाना पड़ा, लेकिन अब मेरी चमड़ी मोटी हो गई है. एक स्टॉकर के ख़िलाफ़ केस भी चल रहा है. उसने मेरा तीन सालों तक पीछा किया और मैं इसे लेकर डिटेल में नहीं जा सकती.
मेरे लिए तब बहुत निराशाजनक होता है जब मेरे परिवार को टारगेट किया जाता है. मैं तो अब कल्पना भी नहीं कर सकती कि फिर से लॉ में लौटूं. मैं सोचती हूं कि अगर मैं वकील बनती तो मेरी ज़िंदगी बहुत निराशाजनक हो जाती.
इस पेशे में मैं दुनिया भर में कई जगह गई और कई अद्वितीय लोगों से मिली. अगर मैं पोर्न इंडस्ट्री से बाहर होती तो उनसे कभी नहीं मिल पाती.
जिससे ख़ुशी वही काम
मैंने वो काम कभी नहीं किया जिनसे ख़ुशी नहीं मिलती हो. एक निर्देशक चाहता था कि एक पुरुष मुझे सेक्स के दौरान थप्पड़ मारे, लेकिन मैंने ऐसा करवाने से साफ़ इनकार कर दिया और सेट छोड़कर जाने की धमकी दे दी.
ज़्यादातर लड़कियां ये करते हुए ख़ुद को सहज नहीं पाती हैं पर मैं अपनी सीमा जानती हूं और उसे कभी पार नहीं करूंगी.
मेरे परिवार को मेरे पेशे के बारे में तब पता चला जब किसी ने मेरे दादी को ऑनलाइन संदेश भेजा. उसने कहा, ”आपको पता है कि आपके परिवार में कोई पोर्न स्टार भी है.”
वो कौन था मुझे पता नहीं है. उसने जो किया उससे मुझे नफ़रत है क्योंकि मैं ख़ुद ही अपने परिवार को बताने वाली थी.
संयोग से मेरे घर वालों ने मेरा समर्थन किया. मेरी मां एक ब्यूटी बिज़नेस में हैं. उन्होंने मुझसे कहा, ”मेरी इच्छा थी कि तुम ख़ुद बताती, लेकिन हम तुम्हारा साथ नहीं छोड़ेंगे. तुम कब तक इसमें सुरक्षित और ख़ुश हो, मैटर यह करता है.”
पिता से बात ही की
मेरे सौतेले पिता खेती-बाड़ी का काम करते हैं. वो इसे लेकर कुछ अलग सोचते हैं. मैं मानती हूं कि मेरे अपने पिता भी इसी तरह सोचते. हालांकि मैंने कभी उनसे इस पर बात नहीं की. मैं सोचती हूं कि इसका उनसे ज़िक्र कर ख़ुद को असहज पाती.
मेरे ज़्यादा दोस्त नहीं हैं. मैं जो हूं, ख़ुद ही हूं और सामाजिक रूप से फिट नहीं बैठती हूं. मैं बाहर जाकर ड्रिंक करना पसंद नहीं करती हूं. मैं पाती हूं कि मेरी उम्र के लोग अपरिपक्व हैं.
कई फ़ेसबुक फ्रेंड मुझे इस नए करियर में पाकर मैसेज करते हैं, लेकिन वे जानने को लेकर इच्छुक दिखते हैं. कई लड़के कहते हैं कि मैं कितनी ख़ूबसूरत दिख रही हूं. हालांकि कई लड़कियों ने मुझसे पूछा कि क्या सच में तुम पोर्न कर रही हो? किसी ने मेरे चेहरे को लेकर नहीं कहा कि तुम बहुत भद्दी दिख रही हो.
मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि पोर्न एक कलंक है. मैं एक महिलावादी हूं. मैं इसमें नीचा दिखाए जाने को लेकर सहमत नहीं हूं. मैं इसे जुड़े फ़ायदों को अपने जीवन में देखती हूं. मैं कभी नहीं सोचती हूं कि इस इंडस्ट्री से बाहर होऊंगी. मैं बोझ लेकर जीवन जीने में भरोसा नहीं करती हूं. सच कहूं? मैं बिना पोर्न के अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकती.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)