डेनमार्क का फ़ानो शहर दुनिया भर में पतंग उड़ाने की बेस्ट जगह कहा जाता है. यहां आपको ‘उड़ते हुए कई जानवर’ दिख जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज़ यूरोप के सबसे बड़े काइट इवेंट में शिरकत कर रहे हैं.
अलग-अलग आकार और रंगों की सैकड़ों पतंगें फ़ेस्टिवल में आसमान को ढंक देती हैं.
टेडीबियर से लेकर ऑक्टोपस, समुद्री घोड़े से लेकर उड़ने वाले मगरमच्छ तक. और नाचने वाले ड्रैगन, मुस्कुराते सितारे और ख़ास जापानी डिज़ाइन भी…
बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.